Chhattisgarh: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनें फुल, यात्रियों को कंफर्म सीट देने के लिए ट्रेनों में लगाए जा रहे एक्स्ट्रा कोच
Indian Railway News: गर्मियों की छुट्टी में ट्रेने फूल हो गई हैं. स्थिति यह है कि गाड़ियों में सीटें नहीं मिल रही है. रेलवे द्वारा कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं.
Indian Railway: गर्मियों की छुट्टी में ट्रेने फूल हो गई हैं. स्थिति यह है कि गाड़ियों में सीटें नहीं मिल रही है. रेलवे (Railway) द्वारा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं. कंफर्म बर्थ देने के लिए रेलवे ने चार जोड़ी गाड़ियों में कोच लगाए हैं. यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है.
इस सुविधा से इन गाड़ियों के एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्री लाभान्वित होंगे. गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड कोच की सुविधा उदयपुर से तीन से 24 जून तक और शालिमार से चार से 25 जून तक उपलब्ध रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 20471/20472 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी की सुविधा बिकानेर से चार से 29 जून तक और पुरी से सात से 30 जून तक उपलब्ध रहेगी.
दौर-पुरी एक्सप्रेस में एक एक्स्ट्रा थर्ड एसी कोच
गाड़ी संख्या 18518/18517 विशाखापटनम-कोरबा-लिंक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच की सुविधा विशाखापटनम से 31 मई से 11 जून तक और कोरबा से एक से 12 जून तक उपलब्ध रहेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच की सुविधा इंदौर से 30 मई को और पुरी से एक जून को उपलब्ध रहेगी. बता दें ट्रेनें फूल चल रही है. लोगों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल पा रहा है.
उत्कल, आजाद हिन्द 6-7 घंटे लेट
बुधवार को पुणे-आजाद हिन्द एक्सप्रेस सुबह आने के बजाए करीब दोपहर एक बजे के बाद रायगढ़ आई. गाड़ी करीब 6 घंटे लेट से रायगढ़ पहुंची. इसी तरह ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस 9 घंटे लेट रही. गाड़ी के रायगढ़ पहुंचने का समय करीब सुबह साढ़े 11 बजे है, लेकिन गाड़ी रात में 8 बजे के करीब आई.
Chhattisgarh: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के प्रतिनिधि के घर चोरों ने डाला डाका, नगदी और जेवरात गायब