Bilaspur: भारतीय रेलवे (Indian Railway) के कर्मचारियों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है. सुपरवाइजर कैडर को लेवल नौ तक के ग्रेड पे पर सैलरी मिलेगी. इसकी जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है. इससे रेलवे के 80 हजार से अधिक कर्मचारियों को मुनाफा मिलेगा. वहीं इसमें छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर रेल मंडल के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.
लेवल नौ तक के ग्रेड पे पर सैलरी मिलेगी
दरअसल अभी तक भारतीय रेल पर सुपरवाइजर कैडर के कर्मचारियो को लेवल 7 तक का ग्रेड पे वेतन मिलता था. रेल मंत्रालय के इस निर्णय से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में काम कर रहे तकनीकी और नॉन तकनीकी कैडर के लगभग 7500 से भी अधिक सुपरवाइजर कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. इसमें मुख्यालय और बिलासपुर रेल मंडल के 3500 से अधिक, रायपुर रेल मंडल के 2000 से अधिक इसके अलावा नागपुर रेल मंडल के 2000 से भी अधिक कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.
इन कर्मचारियों को मिलेगी बढ़े वेतन के साथ सैलरी
इस निर्णय से कर्मचारियों को बढ़े वेतनमान मिलने पर वेतन में 2500 रुपये से 4000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है. सुपरवाइजर कैडर में इंजीनियरिंग, सिगनल, विद्युत, मेकनिकल, भंडार विभाग के सीनियर सेक्सन इंजीनियर, स्टेशन मास्टर समेत कई विभागों के सुपरवाइजर कर्मचारी सम्मिलित हैं. इन्हें लेवल नौ तक के ग्रेड पे वेतन मिलेगा.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इतने कर्मचारी को मिलेगा लाभ
रेलवे मंत्री की घोषणा पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबन्धक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि कर्मचारी हित में लिए गए रेल मंत्रालय के इस निर्णय से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पर कार्यरत 7500 सुपरवाइजर कैडर के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. रेल मंत्रालय के इस निर्णय से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा. इससे वो रेलवे को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में उत्साहपूर्वकअपनी भागीदारी निभाएंगे.
Bhanupratappur Bypoll: अमित जोगी का एलान- कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी को देंगे समर्थन