Chhattisgarh News: रेलवे ने पिछले दिनों छत्तीसगढ़ से चलने और गुजरने वाली की ट्रेनों को रद्द कर दिया था. रेलवे ने अबतक छत्तीसगढ़ से चलने और गुजरने वाली ट्रेनों को बहाल नहीं किया है. यहां से रद्द की गई 34 ट्रेनों का कैंसिलेशन एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. रेलवे बोर्ड ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले 24 जून तक यह ट्रेनें अब यहां से नहीं चलेंगी. 


रेलवे ने कोयला ढुलाई की वजह से किया कैंसिल
छत्तीसगढ़ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में आता है. अब इधर के स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. गौरतलब है कि रेलवे ने कोयला ढुलाई को प्राथमिकता देते हुए देशभर से सैकड़ों ट्रेनों को रद्द कर दिया था. जिसमें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. हालांकि मुख्यमंत्री के आग्रह के बाद 6 ट्रेनों को बहाल किया गया था. पहले रेलवे बोर्ड ने ज्यादातर ट्रेनों का कैंसिलेशन 24 मई तक के लिए किया था. मगर अब रेलवे ने इन ट्रेनों को बहाल करने के बजाय कैंसिलेशन को अब 24 जून तक बढ़ा दिया है.


Dantewada News: दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण गांव पहुंचे सीएम बघेल, ग्रामीणों ने कहा- 'पहली बार अपने सामने मुख्यमंत्री को देखा'


बंद ट्रेनों की वजह से यात्री परेशान
बता दें कि पिछले महीने छत्तीसगढ़ से ट्रेनों को शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की थी. लेकिन इसपर अभी तक कोई समाधान नहीं निकल जाया है. जबकि एसीएस ने भी रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर बंद ट्रेनों को शुरू करने का आग्रह किया था. बंद ट्रेनों की वजह से यात्री खासे परेशान हो रहे हैं.


रद्द होने वाली एक्सप्रेस-मेल गाडियां



  • 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

  • 24 मई से 23 जून 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

  • 25 मई से 24 जून, 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

  • 25 मई से 01, 08, 15, 22 जून 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

  • 26 मई से 02, 09, 16, 23 जून, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 12880 भुनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर से 26, 30 मई एवं 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23 जून 2022 को रद्द रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 25, 28 मई एवं 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22 जून को रद्द रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 22866 पुरी एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से दिनांक 24,31 मई एवं 7, 14, 21 जून को रद्द रहेगी.

  • 24 मई से 23 जून, 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

  • 25 मई से 24 जून 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 

  • 30 मई से 06, 13, 20 जून 2022 को नांदेड से खाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से दिनांक 24,30,31 मई एवं 06,07, 13,14,20,21 जून को रद्द रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से दिनांक 28 मई एवं 02,04, 09, 11, 16, 18, 23 25 जून, 2022 को रद्द रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 26, 28 मई एवं 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23 जून 2022 को रद्द रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से दिनांक 29,31 मई एवं 05, 07, 12, 14, 19, 21, 26 जून, 2022 को रद्द रहेगी.

  • 01,08, 15, 22 जून 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 26 मई एवं 02,09,16, 23 जून को रद्द रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 12812 हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 27,28, मई एवं 02,03, 10, 11, 17, 18 जून को रद्द रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 29,30 मई एवं 05,06,12,13, 19, 20 जून को रद्द रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 29 मई एवं 05, 12, 19 जून को रद्द रहेगी.

  • गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से दिनांक 31 मई एवं 07,14, 21 जून को रद्द रहेगी.


Bastar News: बस्तर के हाट-बाजारों में होने वाली मुर्गा लड़ाई से जुड़ी ये बातें हैं चौंकाने वाली, जानें