Cyclone Asani News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में चक्रवाती तूफान ‘असानी’ का असर दिखने लगा है. आज दोपहर के बाद से आसमान में बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है. हालांकि मौसम विभाग ने बस्तर में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम के बदलाव से तापमान में गिरावट आएगी लेकिन उमस बढ़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान असानी उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.
भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है असानी
अगले 24 घंटे में बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी के ऊपर भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. 10 मई को उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रहेगा और उत्तर आंध्रप्रदेश, ओड़िशा तटों से दूर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. इसके बाद उत्तर पूर्वोत्तर की ओर मुड़ सकता है और ओडिशा तट से दूर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है.
2-3 दिनों तक छाए रहेंगे बादल, होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक असानी तूफान से हवा की दिशा में परिवर्तन होगा. जिसके कारण अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है. हवा की गति बढ़ने की संभावना और दो-तीन जगहों पर हल्की बारिश होने के भी आसार हैं. चक्रवाती तूफान के असर से बादल छाए रहेंगे. बादल छाने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे उमस बढ़ेगी. मौसम वैज्ञानिनक एचपी चंद्रा ने कहा कि खासकर दक्षिण बस्तर में चक्रवाती तूफान असानी का असर देखने को मिलेगा.
बस्तर जिले के साथ-साथ दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर में चक्रवात की वजह से हल्की और मध्यम बारिश होने की पूरी संभावना है. चक्रवाती तूफान की वजह से बस्तर वासियों को भी तेज गर्मी और धूप से काफी राहत मिलेगी. बीते रविवार को बस्तर में तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया था. तूफान की वजह से आज दोपहर बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन उमस बढ़ गई है.