एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh Rain: छत्तीसगढ़ में 1 जून से 13 अक्टूबर तक 1297 मिमी बारिश, बन गया रिकॉर्ड
Chhattisgarh Rain: मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 2434.2 मिमी बारिश हुई है. वहीं सरगुजा में जिले में सबसे कम 627.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
Chhattisgarh Rain: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस साल जमकर बारिश ((Rain) हो रही है. लौटते मानसून (Monsoon) के दौरान भी झमाझम बारिश हो रही है. गुरुवार सुबह से ही राजधानी रायपुर (Raipur) में रुक-रुक कर बारिश हुई. अब तक मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस सीजन छत्तीसगढ़ में 1 जून से 13 अक्टूबर तक 1297 मिमी बारिश हुई है. इसी के साथ पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड बन गया है.
इस दौरान प्रदेश में बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सर्वाधिक बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार बीजापुर में 2434.2 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 627.0 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. राज्य के बस्तर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में इस साल बढ़िया बारिश हुई है, लेकिन सरगुजा संभाग में मानसून की दस्तक के बाद से ही बारिश कम हुई है. ऐसे में आंकड़े भी सरगुजा संभाग में कम नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Balod News: बालोद के इस मंदिर में प्रसाद की जगह चढ़ता है घोड़े की मूर्ति का चढ़ावा, क्या है मान्यता?
जानिए किस जिले में कितनी हुई बारिश?
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की तरफ से बताया गया है कि एक जून से अब तक सूरजपुर में 1060.6 मिमी, बलरामपुर में 1096.6 मिमी, जशपुर में 1100.3 मिमी, कोरिया में 916.5 मिमी, रायपुर में 950.2 मिमी, बलौदाबाजार में 1197.7 मिमी, गरियाबंद में 1297.3 मिमी, महासमुंद में 1173.4 मिमी, धमतरी में 1354.4 मिमी, बिलासपुर में 1487.6 मिमी, मुंगेली में 1350.1 मिमी, रायगढ़ में 1242.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1397.2 मिमी, कोरबा में 1254.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1114.3 मिमी, दुर्ग में 1015.9 मिमी, कबीरधाम में 1176.0 मिमी, राजनांदगांव में 1255.9 मिमी, बालोद में 1331.9 मिमी, बेमेतरा में 739.3 मिमी, बस्तर में 1862.1 मिमी, कोण्डागांव में 1313.2 मिमी, कांकेर में 1595.6 मिमी, नारायणपुर में 1514.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 1838.1 मिमी और सुकमा में 1620.0 मिमी बारिश दर्ज की गई.
अभी बने हुए हैं बारिश के आसार
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 10 जून को मानसून की दस्तक मानी जाती है. इसके आस-पास ही मानसून का प्रवेश दक्षिण छत्तीसगढ़ में हो जाता है और 15 अक्टूबर तक मानसून लौट जाता है या बारिश कम हो जाती है, लेकिन इस साल लौटते मानसून के बीच झमाझम बारिश हो रही है. रायपुर मौसम विभाग का कहना है कुछ दिन और बारिश हो सकती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion