Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में बीते दिनों हुई लगातार बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश की वजह से नदी और नालों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं जिले के जांगला के नजदीक नाले का जलस्तर बढ़ने की वजह से नेशनल हाईवे-63 में आवागमन बाधित हो गया है. सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है.


बीजापुर जिले का जगदलपुर मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. दरअसल बारिश की वजह से जांगला के नजदीक नाला पूरे उफान पर है और जलस्तर बढ़ने के कारण सड़क में पूरी तरह से जलभराव की स्थिति बन गई है. जलभराव के कारण आम लोगों के साथ मरीज भी जाम में फंसे हुए हैं.


मौके पर एसडीआरएफ की टीम


जांगला नाला में जलभराव होने की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई है, साथ ही इस जाम में एंबुलेंस भी फंसा हुआ है, जलभराव के दौरान वाहनों के गुजरने और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है.


दरअसल, जगदलपुर से बीजापुर को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे-63 में पड़ने वाले नदी नाले बारिश के समय पूरी तरह से उफान पर रहते हैं. कई नालो को तोड़कर पुल बनाने की मांग लंबे समय से बीजापुर वासियो के द्वारा की जा रही है, लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.


लिहाजा बारिश के मौसम में नाला का जलस्तर बढ़ने से पानी नेशनल हाईवे-63 तक आ जाता है और उसके बाद कई दिनों तक नेशनल हाईवे बाधित रहती है. खास बात यह है कि जगदलपुर को बीजापुर तक जोड़ने के लिए केवल एक ही मात्र यह नेशनल हाईवे है. ऐसे में बारिश की वजह से यह सड़क बाधित होने से एंबुलेंस के साथ-साथ राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


बीजापुर में मलेरिया से 2 छात्राओं की मौत, मचा सियासी बवाल, आदिवासी समाज ने रखी मुआवजे की मांग