Chhattisgarh Weather News: मौसम विभाग ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से गर्मी पड़ रही थी. उमस और गर्मी के कारण लोग परेशान थे लेकिन अब एक बार फिर छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है. बस्तर संभाग में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है. मूसलाधार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अब बस्तर संभाग के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और दर्जन भर से ज्यादा जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी भी दी है.
10 सितंबर से छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून
आने वाले कुछ घंटों में दुर्ग, रायपुर संभाग सहित बिलासपुर और आसपास लगे जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आने वाले कुछ घंटे भारी पड़नेवाले हैं. आपको बता दें कि 10 सितंबर से छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है और लगातार कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. मौसम के बदले मिजाज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई जिलों में बारिश हो सकती है.
मौसम के बदले मिजाज से लोगों को फिलहाल नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग की चेतावनी पर राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है. राज्य सरकार ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. राहत बचाव दल को तैयार रहने की हिदायत जारी की गई है. मौसम के बदले मिजाज से लोगों को राहत मिलनेवाली थी, लेकिन भारी बारिश की चेतावनी से परेशानी बढ़ गई है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद अब फिर से तेज होती दिख रही है.