Chhattisgarh News:  देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है. कई राज्यों में पाबंदी लगनी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में सभी धार्मिक और सामाजिक त्यौहारों और नव वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में कड़ाई की जा रही है. इन आयोजनों में अब 50 प्रतिशत लोग ही भाग ले सकेंगे इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.


सीएम ने की सावधानी बरतने की अपील
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है, ताकि संक्रमण से स्वयं, अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रख सके.


क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को ही अनुमति
सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण के नियंत्रण के लिए धार्मिक और सामाजिक त्यौहारों तथा नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में नए निर्देश जारी किए गए हैं. जारी निर्देश के अनुसार अब धार्मिक और सामाजिक त्यौहारों, नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति होगी.


ये भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: Omicron के खतरे के बीच दुर्ग में बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, चेक करें पिछले एक हफ्ते का आंकडा


गौतमबुद्धनगर : Noise Pollution किया तो कट जाएगा 10 हजार का चालान, नोएडा की ट्रैफिक पुलिस इस नई तकनीक से हुई लैस