Chhattisgarh News: सहायक शिक्षकों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद हड़ताल लिया वापस, जानिए क्या बात हुई
रायपुर में पिछले 18 दिनों से हड़ताल पर गए सहायक शिक्षकों ने अपना हड़ताल वापस ले लिया है. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने हड़ताल वापस लेने और 29 दिसंबर से स्कूलों में अध्यापन कार्य करने की घोषणा की.
![Chhattisgarh News: सहायक शिक्षकों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद हड़ताल लिया वापस, जानिए क्या बात हुई Chhattisgarh Raipur assistant teachers went on strike for last 18 days withdrew strike After meeting CM Bhupesh Baghel ANN Chhattisgarh News: सहायक शिक्षकों ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद हड़ताल लिया वापस, जानिए क्या बात हुई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/29/2d39ab0614efbaf73ba95be9b7ad3fbc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले 18 दिनों से हड़ताल पर गए सहायक शिक्षकों ने मंगलवार को अपना हड़ताल वापस ले लिया है. सीएम भूपेश बघेल से मिलने के बाद छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रमुख मनीष मिश्रा ने हड़ताल वापस लेने की जानकारी दी है. दरअसल राज्य में लगभग 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षक अपनी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगती को लेकर आंदोलन पर थे.
सीएम को समस्या बताई
शिक्षक राजधानी रायपुर के धरना स्थल पर कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों की संख्या में अपनी मांगों के लिए आवाज उठा रहे थे. मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद देर शाम शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी समस्या बताई. इसके बाद सीएम ने सहायक शिक्षकों की मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों से स्कूली बच्चों के अध्ययन-अध्यापन का नुकसान न होने देने को कहा. मुख्यमंत्री की के कहने पर फेडरेशन के पदाधिकारियों ने हड़ताल वापस लेने और 29 दिसंबर से स्कूलों में अध्यापन कार्य करने की घोषणा की.
लौटे काम पर
गौरतलब है की 11 दिसंबर से प्रदेशभर के सहायक शिक्षक रायपुर में जुटे है. सीएम भूपेश बघेल से मिलने के बाद सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रमुख मनीष मिश्रा ने बताया कि शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुलाया था. सीएम साहब को वेतन विसंगति की समस्या बताई गई. इसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया की कोरोना के चलते मांगे पूरा होने में विलंब हो रहा था. लेकिन सीएम भूपेश पर हमें भरोसा है और जल्द हमारी मांग पूरी होगी. सहायक शिक्षकों पर जो नोटिस जारी हुए थे वो भी खारिज हो जाएंगे और कल से सभी शिक्षक काम पर लौटेंगे.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)