Chhattisgarh News: रायपुर में बस अड्डा नई जगह शिफ्ट, यात्रियों-दुकानदारों को हो रही परेशानी, जानें वजह
Chhattisgarh News: राजधानी रायपुर में नया बस अड्डा नई समस्याओं के साथ शुरू हो गया है. यात्रियों को कई तरह के समस्याओं के साथ भांटा गांव बस अड्डा पहुंचना पड़ रहा है.
Raipur Bus Stand News: राजधानी रायपुर में नया बस अड्डा नई समस्याओं के साथ शुरू हो गया है. यात्रियों को कई तरह के समस्याओं के साथ भांटा गांव बस अड्डा पहुंचना पड़ रहा है. शहर के भीतर बसों के आवाजाही को रोक लगा दिया गया है. वहीं बलौदा बाजार, बिलासपुर से आने वाली बसें विधानसभा रोड पर ही रुक रही हैं. इससे यात्रियों को दोगुना किराया देकर नए बस स्टेंड जाना पड़ रहा है. दरअसल बीते सोमवार को पंडरी बस स्टैंड से सभी बसों का भांटा गांव, नए बस अड्डे से संचालन शुरू कर दिया गया है. अब पुराने बस अड्डे को प्रशासन ने बैरीकेड लगाकर बंद कर दिया है. वहीं ऑटो चालकों को भी बसों के साथ नए बस स्टैंड पर शिफ्ट कर दिया गया है.
लेकिन इस बदलाव ने पुराने बस स्टैंड में पिछले 5 दशकों से दुकान चलाने वालों की चिंता बढ़ दी है. कुछ दुकानों में ताले लग गए हैं तो कुछ ने आज सुबह से दुकान और होटल खोल रखा है. लेकिन ग्राहक नहीं आ रहे हैं. एक दुकानदार सविता ने बताया कि यहां दो दर्जन से अधिक दुकानें है जो पिछले 40-50 सालों से चल रही हैं लेकिन अब कोई ग्राहक नहीं आ रहा है, धंधा पूरी तरह से ठप्प पड़ा है. हर दुकान को 20-20 हजार के नुकसान हो सकता है. दुकानदारों ने मांग की है कि नगर निगम को यहां की सभी दुकानों को नए बस स्टैंड में शिफ्ट करने की अनुमति देनी चाहिए.
ऑटो चालकों ने बढ़ा दिया किराया
यात्रियों को रेलवे स्टेशन से बस स्टेशन पहुंचने में पहले से दुगना दाम चुकाना पड़ रहा है. पहले जहां 20 रुपए के भाड़े के साथ आना-जाना हो जाता था वहीं अब उतने ही दूरी के लिए 100 से 150 रुपए तक भाड़ा लिया जा रहा है. दूसरी तरफ बिलासपुर, बलोदा बाजार जिले से आने वाले यात्रियों की परेशानी तो दुगनी हो गई है. बस के किराए से ज्यादा ऑटो का किराया देने से यात्री मजबूर हो गए है. बस स्टैंड से भी यात्रियों को घर जाने के लिए भी दोगुना किराया देना पड़ रहा है. इस लिए यात्रियों ने अब सिटी बसों को फिर से शुरू करने की मांग की है.
यात्रियों की परेशानी के बाद हुआ ये फैसला
रायपुर जिला प्रशासन ने के आदेश अनुसार बस स्टैंड परिसर के अंदर ठेले और गुमटियों को लगाने की अनुमति आज से दी गई हैं जिससे यहां आए यात्रियों को स्ट्रीट फूड, नाश्ता, फल आदि जैसी महत्वपूर्ण जरूरतों की उपलब्धता नजदीक ही हो सके. साथ ही इस बस स्टैंड से सिटी बस शुरू करते हुए प्रशासन ने आज से 5 सिटी बसें चलाने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें