Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में 3 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की जा सकती है. 3 फरवरी से साइंस कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित की गई है. पहले दिन राहुल गांधी भूमिहीन परिवारों की आर्थिक सहायता की योजना का शुभारंभ करेंगे. कोरोना के तीसरी लहर की स्थिति की समीक्षा के बाद जरूरी निर्देश दिए जा सकते है.


इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
दरअसल मंगलवार सुबह 11 बजे से मंत्रीमंडल की बैठक आयोजित की गई है. सभी कैबिनेट मंत्री सीएम हाउस में अयोजित बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान राजीव गांधी कृषि मजदूर न्याय योजना के शुभारंभ की तैयारियों पर चर्चा हो सकती है. अमर जवान ज्योति की स्थापना, नवा रायपुर में वर्धा की तरह सेवाग्राम बनाने की योजना पर इसके अलावा विधानसभा में बजट सत्र चर्चा हो सकती है. मार्च में बजट सत्र होने की संभावना जताई जा रही है.


स्कूल खोलने पर हो सकता है निर्णय
छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ती जा रही है. बंद स्कूल कॉलेजों को खोलने पर निर्णय हो सकता है. कुछ जिलों में स्कूल खोलने के निर्णय लिया जा चुका है लेकिन अभी राज्य के अधिकांश स्कूल बंद हैं. अगले महीने बोर्ड परीक्षाएं भी होने वाली हैं. फिलहाल राज्य शासन ने जिलों में कोरोना संक्रमण दर 4 प्रतिशत या उससे अधिक होने पर स्कूल बंद करने का निर्देश है. इसके चलते स्कूल ऑनलाइन संचालित किया जा रहा है, बैठक के बाद स्कूल ऑफलाइन संचालन पर निर्णय लिया जा सकता है. 


किसान आंदोलन की मांगों पर हो सकती है चर्चा
नया रायपुर में पिछले 28 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन पर भी कैबिनेट की नजर रहेगी. 27 गांव के किसान बेहतर पुनर्वास पैकेज के लाभ और मुआवजा मांग पर  3 जनवरी से नवा रायपुर के कयाबांधा के आमबगीचा में धरने पर डटे हुए हैं. आंदोलन को समाप्त करने के लिए पिछले सप्ताह तीन मंत्रियों के दल ने किसान प्रतिनिधियों से कृषि मंत्री के बंगले में विस्तृत चर्च की लेकिन बैठक में बात नहीं बनी. फिलहाल उम्मीद की जा रहा है की आज की कैबिनेट बैठक में किसानों के मांगो की सूची भी सीएम भूपेश बघेल के समक्ष रखी जा सकती है. 


धान खरीदी पर भी रहेगी कैबिनेट नजर 
छत्तीसगढ़ राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के चालू सीजन में 94.57 लाख मीट्रीक टन धान खरीदी का नया रिकार्ड बना है. राज्य में 7 फरवरी तक धान खरीदी की जानी है लेकिन बीजेपी 15 दिन और धान खरीदी का समय बढ़ाने की मांग कर रही है. ऐसे में कैबिनेट बैठक में सरकार विभागीय अधिकारीयों चर्चा कर सकती है. आखिर कब तक राज्य सरकार के लक्ष्य के अनुरूप धान खरीदी पूर्ण हो पाएगी.


ये भी पढ़ें:


Jabalpur News: कोरोना वायरस को लेकर आई अच्छी खबर, तीसरी लहर के बारे में विशेषज्ञों ने कही ये बात


MP News: मध्य प्रदेश में सीधी भर्ती में 73 प्रतिशत आरक्षण, जानिए किस वर्ग को कितना मिलेगा आरक्षण