Chhattisgarh Latest News: चोर पुलिस को चकमा देने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. ऐसा ही चोरी का एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी में सामने आया है. चोर भीग मांगने के बहाने घर के कीमती सामान और पैसे चोरी लेकर फरार हो रहे हैं. भिखारियों का गैंग रायपुर में काफी समय से सक्रिय है. जो लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. दरअसल रायपुर में ओड़िशा से आए भीख मांगने वाला गिरोह सक्रिय है. रायपुर में घूम-घूमकर भीख मांगते हैं और मौका पाकर घर के अंदर घुस कर चोरी करने के साथ ही खुले स्थानों में रखे सामानों को भी चोरी कर ले जाते हैं. इसके बाद रात में रायपुर रेलवे के बाहर सोते हैं. इस गैंग का रायपुर पुलिस ने खुलासा किया है. दो परिवारों के 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बेटी फोन पर बिजी और चोर ने अलमारी कर दिया साफ
रायपुर में 20 नवंबर को ऐसी ही एक चोरी की घटना हुई. रायपुर के टीचर्स कॉलोनी में रहने वाले लखपति सिंदूर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि 20 नवंबर की रात पति पत्नी और बेटा घर से बाहर थे. बेटी घर में थी लेकिन किचन का काम निपटा कर हर्षा सिंदूर अपने रूम में इयर फोन लगाकर मोबाइल चला रही थी. लेकिन हर्षा को ये बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि रूम के बाहर क्या चल रहा है.
चोरों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम
इधर चोरों के गैंग ने मकान के मेन गेट अंदर से एलड्राप लगा था जिसे खोलने के लिए हल्का सा जगह बना हुआ था. उसे खोलकर हॉल का पहला रूम का जाली गेट हल्का सा बंद था अंदर का दरवाजा भी बंद था. सिटकनी नहीं लगा था उसे खोल कर घर में घुस गए. हाल के सामने पूजा कमरा है जिसमें आलमारी रखा हुआ है. इतना तो ठीक है लेकिन आलमारी में चाबी भी लगी हुई थी तो गैंग ने उसी आलमारी के अंदर लगभग 80 हजार रुपए और अलमारी में रखे पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस और गाड़ियों का आर.सी. बुक, बैंक चेक बुक प्लास्टिक डायरी लेकर भाग गए.
सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद
जब अगले दिन सीसीटीवी फुटेज में देखा गया तो पता चला कि अनजान लोग घर में घुस कर पैसे लेकर भाग गए हैं. इसकी शिकायत सिंदूर परिवार ने सरस्वती नगर थाना में की है. वहीं पुलिस ने अनजान चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए जेल में बंद चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों से पूछताछ की है. पूरे इलाके का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया.
पूरा परिवार भीग मांगने के बहाने करता था चोरी
इसके बाद पुलिस को मुखबिर से आरोपियों के बारे में पता चला तो पुलिस की टीम ने ओड़िशा से राहुल मल्हार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राहुल मल्हार को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने इस चोरी को अंजाम देने के लिए अपनी पत्नि अंजू मल्हार और सहयोगी रूपा मल्हार के साथ मिलकर चोरी की है. इसके बाद पुलिस ने रूपा मल्हार के पति उदय मल्हार पकड़ लिया. चोरों से 1 नग सोने की अंगूठी, 01 जोड़ी चांदी का पायल बरामद किया गया है. इसके अलावा 51 हजार 300 रूपये नगद भी बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें: