Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत (Covid Death)के आंकड़े में गजब उलटफेर देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग (Chhattisgarh Health Department ) की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में अबतक 14 हजार 33 लोगों की मौत हुई है लेकिन राजस्व विभाग (Chhattisgarh Revenue Department) के अनुसार मौत के आंकड़े 18 हजार से भी अधिक हैं आखिर इन आंकड़ों के पीछे क्या खेल ये आपको बताते हैं.
आंकड़ों में 4 हजार का अंतर
दरअसल राज्य सरकार की तरफ से कोरोना (Coronavirus) से जान गंवाने वाले परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए शासन ने परिजनों को 50 हजार रुपये सहायता देने का एलान किया है. इसके लिए सभी जिलों से आवदेन मंगाए गए थे. देखते ही देखते सभी जिलों से 21 हजार से अधिक आवेदन आ गए हैं. इसके बाद करीब 3 हजार आवदानों को अपात्र बताकर निरस्त कर दिया गया और 18 हजार 123 लोगों के आवेदन स्वीकार किए गए. इनमे से 16 हजार 625 लोगों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि विभाग ने जारी कर दिया है.
विभाग ने बताया अंतर का खेल
सवाल ये उठ रहे है कि आखिर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े और राजस्व विभाग को मिले आवेदन के अनुसार आंकड़े में करीब 4 हजार का अंतर है. इसके पीछे क्या वजह है. ये जानने के लिए हमने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा से बात की है. उन्होंने बताया कि इसके कई प्रमुख कारण हैं. सबसे पहले तो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार कोरोना संक्रमित होने के 1 महीने के अंदर जिनकी मौत हुई है उन्हें सहायता राशि प्राप्त करने के लिए पात्र माना गया है.
दूसरा कारण ये है कि कोरोना हुए मरीजों की अन्य बीमारियों से मौत होने वालों को भी शामिल किया गया है. वहीं सहायता राशि जारी करने से पहले जिला स्तर पर एक कमिटी बनाई गई है जो आवेदनों का सत्यापन करती है. वहीं इस कमेटी को स्वतंत्रता है कि किसी हितग्राही के साथ अन्याय न हो इसलिए क्लेम करने वाले पात्र लोगों को सहायता राशि प्रदान की गई.
किन आंकड़ों को जोड़ा गया
इधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े में केवल उन लोगों की जानकारी दी गई है जिनकी मौत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना जांच के बाद होम आइसोलेशन या अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. इसके अनुसार संक्रमित मरीजों का होम आइसोलेशन 14 दिना रहता था और इसके बाद लोगों को डिस्चार्ज कर दिया जाता था. इसके बाद जिन लोगों की मौत हुई उनकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल बुलेटिन में नहीं है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े
स्वास्थय विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में 7 मार्च तक 14 हजार 33 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसमें जिलेवार आंकड़े की बात करें तो सर्वाधिक मौत राजधानी रायपुर में 3,238 लोगों की हुई है, दुर्ग में 1,897, बिलासपुर में 1,238, रायगढ़ 994, कोरबा 600, राजनादगांव 547, धमतरी 561, जांजगीर चांपा 863, कांकेर 237 और सरगुजा में 250 लोगों की जान गई है.
UP Exit Poll 2022: एग्जिट पोल को लेकर शिवपाल यादव का बड़ा दावा, सपा उम्मीदवारों से की ये अपील