Raipur Fake Currency: आखिर रायपुर के इस बैंक में कहां से जमा हो गए लाखों के नकली नोट? जानें क्या कहती है पुलिस
रायपुर के एक बैंक में लाखों के नकली नोट जमा पाये गए हैं. बहरहाल मामले की जांच पुलिस को सौंप दी गई है. बैंक कर्मचारी भी शक के घेरे में आ गए हैं. जानें क्या कहती है पुलिस?
Raipur Fake Currency: तमाम कोशिशों के बाद भी कहीं न कहीं नकली नोट का बाजार कायम है. इसको समाप्त करने की तमाम कोशिशें की जाती हैं. नकली नोटो को पकड़ने के लिए मशीन लगाई जाती है. लेकिन छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है जिसमे 5 लाख से अधिक नकली नोट बैंक में जमा हो गए है. इस मामले में थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है.
दरअसल रायपुर के एक्सिस बैंक में 100, 200,500 और 2 हजार की बड़ी संख्या में नकली नोट बैंक में जमा पाये गए हैं. ये रकम पूरे 5 लाख 60 हजार 560 रुपए हैं. इसकी शिकायत रायपुर के सिविल लाइन थाने में कराई गई है. एक्सिस बैंक ने करेंसी की जांच की तो नकली नोटों का खुलासा हुआ. इसके बाद बैंक की तरफ से रायपुर के सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज कराया गया है. रायपुर एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है. बैंक में 10 जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2021 के बीच नकली नोट जमा हुए हैं. पुलिस को नोटों की संख्या बताई गई है. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
बैंक में कैसे जमा हो गए इतने नकली नोट
इस मामले की चर्चा इसलिए ज्यादा हो रही है क्योंकि बैंक में पैसे जमा होने से पहले कैशियर पैसे गिनने के लिए मशीन का उपयोग करते हैं. इसमें कटे फटे नोट को भी मशीन पहचान लेता है. लेकिन 5 लाख से अधिक रकम बैंक में जमा हुए लेकिन मशीन इसे पकड़ नहीं पाई और बैंक कर्मियों को पता भी नहीं चला. इस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. बैंक में आखिर कहां चूक हुई की इतने नकली नोट बैंक में आ गए. बैंक कर्मियों को भी शक के निगाह से देखा जा रहा है. इसके अलावा पुलिस के सामने ये चुनौती है कि रायपुर में आखिर इतने नकली नोट कहां से आ रहे हैं. क्या कोई बड़ा नकली नोट सरगना राज्य में सक्रिय है.
इसे भी पढ़ें :