रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार रात दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. इस घटना के बाद से पुलिस की टीम रात भर से पेट्रोलिंग कर रही है. वहीं गोकुल नगर से संतोषी नगर चौक तक सोमवार शाम 7 बजे से 9 बजे तक सड़क में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें. बताया जा रहा है कि दो गुटों में झंडे फाड़ने को लेकर जमकर विवाद हुआ. इसके बाद एक समुदाय ने टिकरापारा थाने का घेराव कर दिया. वहीं सड़कों पर भड़काऊ नारेबाजी को देखते हुए रायपुर एएसपी को मोर्चा संभालना पड़ा. इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल रात को ही तैनात कर दिया गया.




झंडे को फाड़ने को लेकर हुआ विवाद


वहीं इस पूरे मामले में रायपुर पुलिस ने कहा कि, रायपुर के थाना टिकरापारा क्षेत्र में 6 दिसंबर की शाम एक जुलूस निकाला जा रहा था. मोहम्मद रजा के द्वारा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार बृजनगर क्षेत्र में स्थित एक मदरसे के सामने से जुलूस निकल रहा था. इस जुलूस में शामिल सूर्या निर्मलकर, अंगेश साहू एवं सचिन के द्वारा मदरसे में लगे झंडे को फाड़ने के विवाद पर गाली-गलौज और मारपीट करने के मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.


थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मुहल्ले से बहुत सारे लोग आए थे, जिन्हें नियंत्रित करने के लिए थाने में तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया. पुलिस बल द्वारा अतिरिक्त लोगों को वहाँ से वापस भेजा गया. इस दौरान कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा रास्ते में लगे भगवा झंडों को गिराने की कोशिश की गयी  जिसके बाद 15 से 20 युवकों पर भी FIR क्रमांक 549/21 धारा 295, 295A, 147 दर्ज की गयी है.


पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने की कर रही है पूरी कोशिश


रायपुर पुलिस ने कहा कि, क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है.  क्षेत्र में शांति है. शांति व्यवस्था बनाए रखें और किसी प्रकार की अफ़वाहों पर विश्वास न करें. पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Vicky Kaushal Katrina Kaif Marriage: कैटरीना-विक्की कौशल की शादी में आया ये 'विघ्न', जानिए अब क्या हुआ?


Janakpur Dhaam: जनकपुर धाम की विवाह पंचमी को लेकर बढ़ी रौनक, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, चार दिनों तक चलेगा कार्यक्रम