Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में भीषण सड़क हादसा हुआ है. रायपुर से गरियाबंद (Gariyaband) जाने वाले रोड में आज सुबह चार पहिया वाहन डिवाइडर कर क्षतिग्रस्त हो गई है. इसमें कार में सवार छह लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. वहीं भीषण हादसे से पांच लोग घायल हैं. जिन्हे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल (Mekahara Hospital) में रेफर किया गया है.
कहां हो रहा है घायलों का इलाज
दरअसल, गरियाबंद जिले के राजिम पुन्नी मेला में शामिल होने के लिए दुर्ग जिले से महिलाएं कार में जा रही थी. इसी बीच सुबह पांच से छह बजे के मध्य अभनपुर के केन्द्री के पास तेज रफ्तार जाइलो वाहन डिवाइडर से टकराई. इसमें मौके पर ही चार महिलाओं की मौत हो गई है. एक महिला की मौत अस्पताल ले जाने की दौरान हो गई. अभनपुर पुलिस ने बताया की अबतक छह लोगों की मौत हो चुकी है. पहचाना होने के बाद नाम जारी किया जाएगा. पांच घायलों के साथ वाहन चालक को गंभीर हालत में मेकाहारा रिफर किया गया है.
सीएम ने दिए ये निर्देश
सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने महिलाओं की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है. सीएम ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. वहीं सीएम भूपेश बघेल ने इस दुर्घटना में घायल ड्राइवर को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
ये भी पढ़ें-