India vs NZ Match In Raipur: छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है.इस मैच के लिए टिकट काउंटर खुलने से पहले ही ऑनलाइन सारी टिकट बिक गई है.मैच के टिकट को लेकर मारामारी है.रायपुर में 21 जनवरी को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. देशभर से दर्शक यहां मैच देखने आएंगे. हम आपको इस स्टेडियम के बाहर और अंदर होने वाले खर्चे के बारे में बताते हैं.
19 जनवरी को आ जाएंगे इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाड़ी
दरअसल 19 जनवरी को इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रायपुर पहुंच जाएंगे. 20 जनवरी को स्टेडियम में दोनों टीम प्रैक्टिस करेगी. इसके लिए रायपुर में तैयारी की जा रही है. राज्य के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे और जिला एस.एस.पी प्रशांत अग्रवाल स्टेडियम में व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर लगातार जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को स्टेडियम में छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और प्रशासन के बीच बैठक हुई है. बैठक में प्रशासन ने पार्किंग चार्ज निर्धारित कर दिया है. बाइक पार्किंग के लिए दर्शकों को 10 रुपये और कार पार्किंग के लिए 30 रुपये देना पड़ेगा.
मोबाइल कनेक्टीविटी के लिए एयरटेल और जियो के टॉवर लगेगा
बैठक में ग्राम पंचायतों परसदा, सेंध और नवागांव द्वारा बनाए गए पार्किंग स्थलों में दोपहिया वाहनों के लिए 10 रूपये और चार पहिया वाहनों के लिए 30 रुपये पार्किंग चार्ज निर्धारित किया गया है. कलेक्टर ने स्टेडियम परिसर में जुटने वाले दर्शकों को अच्छी मोबाइल कनेक्टीविटी के लिए जियो और एयरटेल कंपनियों के अस्थाई टॉवर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं. डॉ भुरे ने पार्किंग स्थल सहित स्टेडियम परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई मित्र और अन्य जरूरी मशीन व्यवस्था के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं.
दो समोसे के लिए देने होंगे 50 रुपये
स्टेडियम के अंदर खाने पीने के सामग्रियों के निर्धारित दाम भी जारी कर दिए गए हैं. दर्शकों ग्राउंड में खाने पीने की सामग्री लेके नहीं जा सकते हैं. गाइडलाइन के अनुसार स्टेडियम के अंदर ही फूड स्टॉल्स होंगे. जहां दर्शकों को खाने पीने की चीजें मिल जाएंगी. इसके लिए क्रिकेट संघ ने खाने पीने के दाम की भी जानकारी दी है. क्रिकेट संघ ने बताया कि स्टेडियम में फूड स्टॉल्स में दो समोसे के लिए 50 रुपये देने होंगे.
वहीं एक पेटीज 30 रुपये, दो कचौरी 40 रुपये, बर्गर -सैंडविच 50 रुपये, बिरयानी 150 रुपये में और 100 रुपए में छोले चावल मिलेंगे. आपको बता दें कि पिछले बार रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में इस ग्राउंड में एक लिटर पानी के दाम 100 से 200 रुपये में बिकते थे. इसलिए दाम पहले से निर्धारित किए गए हैं.वहीं पानी की बॉटल एमआरपी पर ही बिकेगी.