Raipur: 95 दिन जेल में रहने के बाद कालीचरण जमानत पर रिहा, राष्ट्रपिता के लिए कहे थे अपशब्द
95 दिन सलाखों के पीछे रहने के बाद हिंदू संत कालीचरण महाराज जेल से जमानत पर सोमवार को रिहा हो गए. कालीचरण महाराज को दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था.
रायपुर: छत्तीसगढ़ की धर्म संसद में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने और राजद्रोह के आरोप में दिसंबर में गिरफ्तार किए गए विवादास्पद हिंदू संत कालीचरण महाराज उर्फ अभिजीत धनंजय सरग को जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
कालीचरण महाराज ने जेल से बाहर आने पर मंदिर में पूजा की
सलाखो के पीछे 95 दिन गुजारने के बाद कालीचरण सोमवार की देर शाम जेल से बाहर आया. इस दौरान जेल से निकलते ही वह अपन समर्थकों के साथ जेल परिसर में बने मंदिर गए और वहां पूजा भी की. इसके बाद समर्थकों ने कालीचरण का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं कालीचरण ने मीडिया से कोई बात नहीं की लेकिन इतना जरूर कहा कि हिंदुत्व हमेशा जिंदा रहेगा. मंगलवार को कालीचरण महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे.
कालीचरण महाराज को शुक्रवार को हाईकोर्ट से मिली थी जमानत
गौरतलब है कि शुक्रवार को हाईकोर्ट में कालीचरण महाराज की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी. पहले मामला सुरक्षित रख लिया गया था लेकिन बाद में अरविंद सिंह चंदेल की अदालत के कालीचरण महाराज को जमानत मिल गई. अब रायपुर जिला कोर्ट में मामले की जब भी सुनवाई होगी तब कालीचरण महाराज को आना पड़ेगा. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनकी जमानत को खारिज भी किया जा सकता है. और कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर उन्हें फिर से सलाखों के पीछे भेजा जा सकता है.
कालीचरण महाराज पर क्या हैं आरोप
बता दें कि कालीचरण महाराज ने छत्तसीगढ़ के रायपुर में 26 दिसंबर को धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इस दौरान कालीचरण ने कहा था कि मोहनदास करमचंद गांधी ने देश का सत्यानाथ किया. नाथूराम गोडसे को नमस्कार है जिन्होंने उन्हे मार दिया. कालीचरण के इस बयान का कांग्रेस ने जमकर विरोध किया था और उनके खिलाफ टिकरापारा थान में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. इस प्रकरण के बाद कालीचरण की एक वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने फिर महात्मा गांधी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद कालीचरण महाराज फरार हो गए थे. बाद में उन्हें मध्य प्रदेश के छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया था.
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh में रामनवमी के मौके पर होगा भव्य आयोजन, अनुराधा पौडवाल और अनूप जलोटा देंगे प्रस्तुति
Chhattisgarh News: IPL सटोरियों के खिलाफ कांकेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 को किया गिरफ्तार