Chhattisgarh News: धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए कहे अपशब्द, कांग्रेस ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
महाराष्ट्र के संत कालीचरण ने रायपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में अपमानजनक शब्द कहे, जिसका कड़ा विरोध हो रहा है. कांग्रेस ने थाने में संत कालीचरण के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है.
![Chhattisgarh News: धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए कहे अपशब्द, कांग्रेस ने थाने में दर्ज कराई शिकायत Chhattisgarh Raipur, Kalicharan Maharaj used derogatory term for Mahatma Gandhi, Congress filed a complaint in the police station ANN Chhattisgarh News: धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए कहे अपशब्द, कांग्रेस ने थाने में दर्ज कराई शिकायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/335c5a1e68630c4b314b547c73f29794_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रायपुर: छत्तीसगढ़ के धर्म संसद में कालीचरण के विवादित बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में उनके खिलाफ लिखित शिकयत दर्ज कराई है. इस दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी रात 12 बजे सिविल लाइन थाने पहुंचे थे.
बता दें कि राजधानी रायपुर के रावण भांटा में दो दिवसीय धर्म संसद का आयोजन किया गया था. इसके आखरी दिन महाराष्ट्र से आए कालीचरण ने खुले मंच से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहे और महात्मा गांधी को गोली मारने वाले को प्रणाम किया. इसके अलावा कालीचरण ने 1947 के विभाज का भी अपने संबोधन में जिक्र किया और भीड़ को चेतावनी दी की देश में राजनीति के द्वारा एक धर्म विशेष का कब्जा हो जाएगा. वो इसके लिए तैयार है और आप तैयार नहीं हैं.
कालीचरण के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
वहीं कालीचरण के विवादित बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी कालीचरण के बयान की निंदा की और देर रात थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि, राहुल गांधी ने देश के सामने जो हिंदुत्ववादियों का चेहरा रखा है, ये अब बेनकाब हो रहे हैं. वर्षों से इनके चेहरे पर लिपटी धर्म की चादर अब उतर रही है, इसलिए ये बिलबिला रहे हैं. गांधी गोलियों से नहीं मरते. गांधी विचार हैं जो हर हिंदुस्तानी में जिंदा हैं. महात्मा गांधी का अपमान करने वाले कालीचरण के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिये.इस लिए एफआईआर करवाई गई है.
कालीचरण के खिलाफ टिकरापारा थाने में दर्ज कराई गई है शिकायत
इधर,देर रात रायपुर पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया है और कालीचरण के खिलाफ टिकरापारा थाना में अपराध क्रमांक 578/2021 दर्ज़ किया गया है. पुलिस ने बताया कि रावणभाटा ग्राउंड में आयोजित धर्मसंसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने वाले कालीचरण महाराज के विरुद्ध प्रमोद दुबे ने शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)