Chhattisgarh Olympic News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में सूरजपुर जिले के 141 खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. जिसमें 65 पुरुष व 76 महिला खिलाड़ियों ने 16 खेलों में अपनी प्रतिभा व कौशल का प्रदर्शन किया.


जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 18 पदक हासिल किया है. जिसमें 6 गोल्ड, 4 रजत और 8 कांस्य से पदक खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में प्राप्त हुए. जिले के लिए यह भी उपलब्धि रही कि सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाली जिलों में सूरजपुर में सबसे ज्यादा 18 पदक हासिल किया.


'18 पदक हासिल कर सूरजपुर का मान बढ़ाया है'
संभाग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय तीनों स्तर में सर्वाधिक पदक सूरजपुर जिले ने प्राप्त किया. जिले का रस्सी कूद, बांटी कंचा, सांगली, लंगडी दौड़ और बिल्लस जैसे खेलों में शानदार प्रदर्शन रहा. इस पर सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के राज्य स्तरीय आयोजन में प्रदेश के खिलाड़ी सम्मिलित हुए, जिसमें जिले के खिलाड़ियों ने 18 पदक हासिल कर सूरजपुर का मान बढ़ाया है.




जिसके लिए उन्होंने खेल विभाग व छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन को सफल बनाने वाले सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों की सराहना भी की. 


विगत दो वर्षों से आयोजन किया जा रहा है
गौरतलब है कि राजीव युवा मितान क्लबों के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का विगत दो वर्षों से आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में खेले जाने वाले 16 खेल विधाओं को शामिल किया गया है. जिसको तीन आयु वर्ग में बांटा गया है. जिसमें प्रथम 0-18 वर्ष, 18-40 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं.




छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन क्लब, क्लस्टर, ब्लॉक, जिला, संभाग व राज्य स्तर पर किया गया था. जिसमें सूरजपुर जिले के खिलाड़ी भी शामिल हुए और अच्छा खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड, 4 रजत व 8 कांस्य पदक जीत जिले को गौरवान्वित किया है. बच्चों की इस उपलब्धि पर पूरे जिलेवासियों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: सरगुजा जिले में मरम्मत के अभाव में सड़कों की हालत दयनीय, कीचड़ से गुजरने को लोग मजबूर