Kushabhau Thackeray University of Journalism and Mass Communication 5th Convocation: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एक मात्र पत्रकारिता यूनिवर्सिटी कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (Kushabhau Thackeray University of Journalism and Mass Communication) का पांचवा दीक्षांत समारोह (Kushabhau Thackeray Patrakarita Avam Jansanchar Vishvidyalaya Convocation) 30 मई को आयोजित किया जा रहा है. समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुईया उइके होंगी और विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे. इसकी तैयारी यूनिवर्सिटी ने शुरू कर दी है. दरअसल कोरोना के चलते पिछले 2 साल से दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं किया गया था. लेकिन अब यूनिवर्सिटी ने पूरी तैयार कर ली है.


पत्रकारिता में 29 छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडल -


इस बार दीक्षांत समारोह में 945 छात्रों को डिग्रियां मिलेंगी. 29 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले कुल 58 स्टूडेंट्स को प्रावीण्य प्रमाण पत्र मिलेगा. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने नोटिस जारी कर दिया है.


पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा आयोजन -


विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आनंद शंकर बहादुर ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में 2019 से 2021 तक उत्तीर्ण कुल 945 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाएंगी. इस मौके पर पहला स्थान पाने वाले कुल 29 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा. समारोह 30 मई को सुबह 11:30 बजे नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को अधिसूचना जारी की गई है. निर्धारित प्रारूप में 23 मई तक आवेदन करके विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में शामिल हो सकते हैं.


ये सभी होंगे समारोह में शामिल होने के पात्र - यूनिवर्सिटी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार छात्रों की पात्रता तय कर दी गई है. इसमें जनवरी-जून 2019-2020 और जनवरी-जून 2021 में पी.एच.डी. उपाधि के लिए एम.जे. एम.ए (ए.पी.आर.),  एम.ए.एम.सी, एम.एस.डब्ल्यू, एम. (एच.आर.डी.). एम.बी.ए (एच.ए), एम.बी.ए एस.सी (ई.एम.), एम.बी.ए (एम.एम.), बी.ए (जे.एम.सी.),  बी.जे.एम.सी, बी.एस.सी. (ई.एम.) के छात्रों को पात्र घोषित किया गया है.


आवेदन और ड्रेस के लिए इतने पैसे देने होंगे -


वहीं ऐसे पात्र छात्र जो इस दीक्षांत समारोह में उपस्थित होकर उपाधि प्राप्त करना चाहते हैं, वे भी 23 मई तक यूनिवर्सिटी जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एक आवेदन का प्रारूप भी जारी किया गया है. वहीं जिन छात्रों ने पहले ही आवेदन कर 810 रुपए राशि जमा कर दी हो वे रसीद की फोटो कॉपी आवेदन के साथ जमा कर सकते हैं. आवेदन शुल्क के अलावा ड्रेस के लिए आवेदकों को 1 हजार रुपए सुरक्षा निधि जमा करानी होगी. समारोह के बाद ये पैसे वापस हो जाएंगे. लेकिन ड्रेस खराब होने की स्थिति में पैसे वापसी नहीं होगी.


यह भी पढ़ें:


UP Board: यूपी बोर्ड के एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए नया कैलेंडर जारी, क्लास 9वीं और 10वीं के परीक्षा पैटर्न में भी हुआ बदलाव 


CGBSE Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट्स को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हो रही तारीख गलत, फाइनल डेट क्यों नहीं हुई जारी, जानिए