Chhattisgarh Panchayat Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है. राज्य में पंच, सरपंच, जिला और जनपद सदस्यों के लिए चुनावी घमसान मचने वाला है. राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायतों के उप चुनाव का एलान कर दिया है. इसकी प्रक्रिया चुनाव के एलान के साथ शुरू हो गई है और 20 जनवरी 2022 को मतदान होगा.


नवा रायपुर स्थति राज्य निर्वाचन आयोग में निर्वाचन आयुक्त ने ठाकुर रामसिंह ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारियों से 30 सितंबर 2021 तक खाली पंचायतों पर निर्वाचन कराने की जानकारी दी गई है. इसके अनुसार पहले चरण में 28 जिलों की 1576 ग्राम पंचायतों, 3 जिला पंचायत, 30 जनपद सदस्यों, 235 सरपंच और 1807 पंच पदों के लिए चुनाव होंगे. कुल 2075 पदों के लिए 20 जनवरी को वोट डाले जाएंगे.


कोरिया और कोंडागांव में आम चुनाव
कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड के तीन ग्राम पंचायत में चुनाव होगा, इसमें फूलपुर के 10 वार्ड, बिशुनपुर के 10 वार्ड और कंचनपुर के 18 वार्ड में चुनाव होगा, कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर विकासखंड के 5 ग्राम पंचायतों में 81 वार्डो पर आम चुनाव होंगे. इसमें विश्रामपुर अ में 20 वार्ड, विश्रामपुर ब में 17 वार्ड, खरगांव में 14 वार्ड, जर्रापारा में 10 वार्ड और बीरापारा के 20 वार्ड में चुनाव होंगे. 


3 जिला पंचायत और 30 जनपद पंचायत सदस्यों का चुनाव
रायगढ़, सूरजपुर और बीजापुर में 1 -1 पद के लिए जिला पंचायत सदस्य का चुनाव होगा और पंचायत के सदस्यों के 30 पदों के लिए इन जिलों में चुनाव होगा. बिलासपुर जिले में 2, मुंगेली जांजगीर चांपा, सूरजपुर , बलौदा बाजार, कोंडागांव, बस्तर,बीजापुर और सुकमा में 1- 1 जनपद पंचायत सदस्य का चुनवा होगा. जशपुर 3, रायपुर, बलरामपुर, गरियाबंद , महासमुंद, धमतरी और बेमेतरा में 2-2,राजनांदगांव 5 जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव होगा.


महत्वपूर्ण तारीख
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया की मतदान के तुरंत बाद मतदान स्थल पर ही मतगणना की जाएगी. आयोग की देखरेख में ही पूरी चुनावी प्रक्रिया कराई जाएगी. नाम निर्देशन पर 28 दिसंबर 2021 को जारी होगा, प्रत्याशी सुबह 10:30 बजे से नामांक पत्र भर सकते है. वहीं इसी दिन मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 3 जनवरी दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है. नाम वापसी की अंतिम तारीख 6 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक, चुनाव लडने वालों की सूची तैयार कर चुनाव चिन्हों का आवंटन 6 जनवरी को दोपहर 3 बजे किया जाएगा , इसके बाद मतदान 20 जनवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. 


ये भी पढ़ें:


Sonipat News: बैंक की नौकरी छोड़ शख्स ने शुरू किया अपना बिजनेस, अब हो रही सैलरी से चार गुना ज्यादा कमाई, जानें कैसे?


UP Election 2022: गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ का रोड शो, जानें क्या है पूरा रूट