Panchayat Election: सोमवार को छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकाय में मतदान संपन्न हो गया है. रायपुर जिले के बीरगांव में 64.23 प्रतिशत और गोबरा-नवापारा में 81.67 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा अन्य निकायों में शांतिपूर्ण मतदान कराने का राज्य निर्वाचन आयोग ने दावा किया है. देर रात सभी मत पत्रों की पेटी स्ट्रॉग रुप में सील कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार आम चुनवा और उपचुनावों में 60 प्रतिशत मतदान हुआ है. नगर निगम क्षेत्रों में सबसे अधिक 64 प्रतिशत से मतदान बिरगांव और भिलाई चरौदा में हुआ है. वहीं नरहरपुर नगर पंचायत में सबसे अधिक 87.64 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है. 



कहां कितना हुआ मतदान
प्रमुख नगरीय निकायों में भिलाई नगर निगम में 54.49 प्रतिशत, भिलाई-चरौदा नगर निगम में 64.17 प्रतिशत, रिसाली नगर निगम में 62.14 प्रतिशत, बिरगांव नगर निगम में 64.23 प्रतिशत, बैकुंठपुर नगर पालिका में 69.24 प्रतिशत, शिवपुर चरचा में नगर पालिका 64.63 प्रतिशत, सारंगढ़ में नगर पालिका 77.64 प्रतिशत, जामुल नगर पालिका में 73.10 प्रतिशत, खैरागढ़ नगर पालिका में 84.16 प्रतिशत, प्रेमनगर नगर पंचायत में 85.83 प्रतिशत, नरहरपुर नगर पंचायत में 87.64 प्रतिशत, कोंटा नगर पंचायत में 82.91 प्रतिशत, भैरमगढ़ में नगर पंचायत 78.65 प्रतिशत, भोपालपट्टनम नगर पंचायत में 84.63 प्रतिशत, मारो नगर पंचायत में 82.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सख्त सुरक्षा के निर्देश
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया की 370 वार्डो में मतदान संपन्न हो गया है. सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ है. आम चुनाव में 60 प्रतिशत वोटिंग हुई है. कई दुरस्त इलाकों में 80 प्रतिशत वोटिंग हुई है. भोपालपटनम भैरमगढ़ में अच्छी वोटिंग हुई है. मैदानी इलाकों में प्रतिशत कम है लेकिन वृद्धि की उम्मीद है. सोमवार देर रात तक सभी मतपेटियां स्ट्रॉग रुप में रख दी गई हैं. प्रत्याशियों के मौजूदगी में स्ट्रॉग रुप सील किया गया हैं. जहां मतदान पेटियों को रखा गया है वहां सख्त सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है. इसके अलावा प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के लिए व्यवस्था की गई है. 23 दिसंबर सुबह नौ बजे मतगणना शुरु होगी.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा के बीच आई है ये बड़ी खबर


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस सिंह देव ने हिंदू और हिंदुत्ववादियों में अंतर बताते हुए किया ट्वीट, लोग देने लगे ऐसी प्रतिक्रिया