छत्तीसगढ़ के शहरी इलाकों में तेज धूप चुभने लगी है. विज्ञानी आंकड़ों के अनुसार  15 फरवरी से ग्रीष्म ऋतु घोषित कर दिया जाता है. लेकिन असल धूप मार्च महीने में शुरू होती है. टेंपरेचर इस महीने 40 डिग्री के आसपास चला जाता है. शहरो में लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ता है. आज आपको यही बताएंगे की आखिर पिछले 10 साल में मार्च महीने में मौसम का मिजाज कैसा रहा है.


दरअसल पिछले 10 वर्षो के आंकड़े पर नजर डाले तो 2017 में मार्च महीने में सर्वाधिक गर्मी महसूस की गई थी. पिछले 10 वर्ष में केवल एक बार ही टेंपरेचर 41.6 डिग्री तक पहुंचा था. वहीं पिछले 3 वर्षो से टेंपरेचर 40 डिग्री के आसपास ही मंडरा रहा है. मौसम विज्ञानी एच पी चंद्रा के अनुसार मार्च महीने में  तापमान दिन प्रतिदिन बढता हुआ, महीने के अंत तक 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक पहुंच जाता है. इस माह में अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर बहुत ज्यादा होता है. न्यूनतम तापमान जो अक्सर 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है, वह कभी कभी 10.0 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो जाता है. वहीं उत्तरी भारत से होकर जानेवाली शीतकालीन विक्षोभ के प्रभाव से कभी-कभी मेघ गर्जन और ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना होती है.


2017 में सबसे तेज गर्मी पड़ी
2012 से लेकर 2021 तक मार्च महीने में न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सर्वाधिक तापमान 2017 में दर्ज किया गया है. 30 मार्च को 41. 6 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर दर्ज किया गया था और  न्यूनतम तापमान 13 मार्च को 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 10 वर्षो में सबसे कम गर्मी 2020 में पड़ी. 20 मार्च को न्यूनतम तपमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रही और अधिकतम तापमान केवल 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गया जो कि बीते 10 वर्ष की तुलना में अधिकतम तापमान से सबसे कम है.


मार्च महीने में किस वर्ष रही सर्वाधिक गर्मी


-2012 में 22 मार्च में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस
-2013 में  29 मार्च को अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस
-2014 में 31 मार्च को 40. 3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज
-2015 में  28 मार्च को 39. 6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज
-2016 में 27 मार्च को 39.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज
-2018 में 31 मार्च को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज 
-2019 में 31 मार्च को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज 
- 2021 में अधिकतम तापमान 30 मार्च  41. 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज


जानें अपने शहरों के हाल


रायपुर
रायपुर में पिछले 10 वर्षों के टेंपरेचर के बारे में बात करें तो सर्वाधिक तापमान 2017 में 41. 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है इसके अलावा न्यूनतम तापमान 2014 में 15. 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आंकड़े बताते है की जिले में मार्च महीने के दौरान टेंपरेचर 37 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. यानी सर्वाधिक गर्मी पड़ने वाले जिलों में एक जिला है


बिलासपुर
बिलासपुर जिले में पिछले 10 वर्षो में सर्वाधिक टेंपरेचर की बात करें तो 2017 में 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है और न्यूनतम तापमान 2014 में 12. 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस जिले के आंकड़े बताते है यहां टेंपरेचर 39 से 40 डिग्री के आसपास ही रहते है. यानी इस जिले में मार्च महीने में तेज धूप का असर होता है.


दुर्ग 
दुर्ग जिले में पिछले 10 वर्षो में मार्च महीने में अधिकतम तापमान 2019 में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इस जिले में पिछले 10 वर्ष में न्यूनतम तापमान 2012 में 12. 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. जिले में पिछले 10 वर्षो के आंकड़े बताते है की मार्च महीने में 39 से 41 के मध्य टेंपरेचर रहता है यानी तेज गर्मी पड़ने वाले जिलों में से एक जिला है.


अंबिकापुर
अंबिकापुर जिला उत्तर छत्तीसगढ़ में आता है. पूरे प्रदेश में सर्वाधिक ठंडा संभाग है. यहां सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया जाता है. लेकिन पिछले 10 वर्षो में मार्च महीने के अधिकतम तापमान की बात करें तो 2017 में पहली बार 31 मार्च को 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. इसके बाद इस जिले में पिछले 10 वर्ष में कभी पारा 40 डिग्री तक नहीं पहुंचा है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो 2019 में 1 मार्च को जिले में 10.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. यानी प्रदेशभर में कम गर्मी पड़ने वाले जिलों में ये जिला की पहचान की जाती है. गर्मियों के समय भी शहरो के मुकाबले   यहां गर्मी कम पड़ती है.


जगदलपुर
जगदलपुर में पिछले 10 वर्षों में सर्वाधिक गर्मी 2019 में 39.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. इससे पहले जिले में 36 से 38 डिग्री के आसपास रहा है. न्यूनतम तापमान पिछले 10 वर्षो में 3  मार्च 2013 में 10. 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस जिले में भी टेंपरेचर मार्च महीने में 40 डिग्री तक पिछले 10 वर्षो में नहीं पहुंचा है.


ये भी पढ़ें:


Weather Forecast: मार्च से मई के दौरान इन राज्यों में पारा रहेगा हाई, जानें- कहां-कहां चलेगी गर्मी की लहर


Chhattisgarh News: झीरम हत्याकांड पर बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अदालत ने NIA की अपील खारिज की