Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ पूर्व विधायक राजा देवराज सिंह के मौत के बाद अब राजघराने में संपत्ति का विवाद खड़ा हो गया है. विवाद को बढ़ता देख प्रशासन को इस मामले में दखल देने की जरूरत पड़ी है. प्रशासन ने दखल देते हुए राजघराने के दो महलों को सील कर दिया है.
30 दिसंबर को हुआ खोलने का प्रयास
स्वर्गीय देवव्रत सिंह की दूसरी पत्नी विभा सिंह, देवव्रत सिंह के पुत्र आर्यव्रत सिंह व पुत्री शताक्षी सिंह के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद के बीच गत 30 दिसंबर को उदयपुर स्थित महल को खोलने की कवायद की गई थी. देर रात विवादों के बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस और उनकी गाड़ियों पर पथराव कर दिया था. जिसके बाद प्रशासन ने कड़ा फैसला लेते हुए उदयपुर के महल को 30 दिसंबर को ही सील कर दिया था. संपत्ति विवाद को देखते हुए खैरागढ़ स्थित कमल पैलेस को भी प्रशासन ने सील कर दिया है. बता दें कि कमरे में राजघराने की अमूल्य वस्तुए हैं. इस संबंध में खैरागढ़ तहसीलदार प्रीतम साहू का कहना है कि अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जो निर्देश दिया गया था. उसका पालन करते हुए कमल पैलेस को सील किया गया है.
रायपुर में रह रहा परिवार
खैरागढ़ के दोनों महल को प्रशासन ने विवाद को देखते हुए सील कर दिया है. सील होने के बाद स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह के बेटा और बेटी अपने नौकरों के साथ रायपुर के फ्लैट में रह रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने कुछ जरूरी चीज बच्चों को ले जाने की अनुमति दी है. फिलहाल जब तक इस संपत्ति के विवाद का निपटारा नहीं होता तब तक लगता है कि स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह के बच्चों को रायपुर में ही रहना पड़ेगा.
विधायक का पत्नी से विवाद
खैरागढ़ के राजा व विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद उनकी अपनी दूसरी पत्नी विभा सिंह के साथ विवाद का मामला भी सामने आ रहा है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर विधायक देवव्रत सिंह के द्वारा अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत की गई. शिकायत के बाद ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है. शिकायत में देवव्रत सिंह ने अपनी वर्तमान दूसरी पत्नी विभा सिंह के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की बात कही है. अब स्वर्गीय देवव्रत सिंह पुत्री शताक्षी सिंह और पुत्र आर्यव्रत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विभा सिंह द्वारा उन्हें भी मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है.
प्रेस कांफ्रेंस में दूसरी पत्नी पर लगाया आरोप
प्रेस कांफ्रेंस में संयुक्त रूप से दोनों बच्चों ने कहा कि विभा सिंह हमें हर तरीके से परेशान कर रही हैं. हमारे घरों में ताले लगा दिए जा रहे हैं. हमारे गाड़ियों की चाबी छीनी जा रही है और हमें धमकी दी जा रही है. बच्चों ने कहा कि हमारे घर में विभा सिंह गुंडे प्रवृत्ति के लोगों को बुलाकर हमें धमकाती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देवव्रत सिंह के दोनों बच्चों ने अपने लिए न्याय की गुहार लगाई है. देवव्रत सिंह की दूसरी पत्नी के साथ विवाद के चलते विधायक देवव्रत सिंह ने थाने में शिकायत की थी. जिसमें दूसरी पत्नी पर सोने के पैतृक आभूषण और रुपयों के लिए परेशान करने की बात कही है. वहीं वायरल ऑडियो में विभा सिंह ने तलाक लेने से पहले घर और गाड़ी खरीदने की डिमांड की है.
राजा साहब की हुई है हत्त्या का आरोप
स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह की दूसरी पत्नी विभा सिंह ने राजनांदगांव प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर देवव्रत सिंह की मुत्यु को रहस्यमय बताते हुए हत्या किे जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपनी जान पर खतरा भी बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की है. बीते दिनों सोशल मीडिया मे फोन रिकॉर्डिंग स्वर्गीय विधायक और दूसरी पत्नी विभा सिंह की वायरल हुई थी. जिसमें स्वर्गीय विधायक और विभा सिंह के बीच पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद सामने आया था. साथ ही मृत्यु से कुछ महीने पूर्व विधायक देवव्रत सिंह ने पारिवारिक विवाद और परिवारिक गहने दूसरी पत्नी विभा सिंह द्वारा ले जाने की शिकायत छुईखदान थाने में दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें-