Chhattisgarh Rajyotsav: लोक कलाकारों के साथ थिरकीं कांग्रेस MLA रश्मि सिंह, मंच पर देर से बुलाने से भड़के मेयर
एक नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस मनाया गया. प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई और आमजन को इसकी जानकारी दी गई.
Chhattisgarh Rajyotsav 2022: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 22वीं वर्षगांठ के मौके पर राज्यभर में आयोजित राज्योत्सव समारोह में प्रदेशभर में खुशियां मनाई गई. वहीं इस मौके पर कई जगहों पर कांग्रेस नेताओं की नाराजगी देखी गई. सरगुजा में टीएस सिंहदेव समर्थक प्रदेश स्तर के दो कांग्रेस नेता डॉक्टर जेपी श्रीवास्तव और द्वितेंद्र मिश्रा को मंच पर जगह नहीं मिली इसलिए वे नाराज हो गए. इधर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में मनेंद्रगढ़ नगर पालिका की अध्यक्ष प्रभा पटेल को भी मंच पर स्थान नहीं मिला इसलिए उन्होंने मंच के सामने जमीन पर बैठकर विरोध जताया. ऐसा ही कुछ बिलासपुर जिले में भी हुआ. यहां महापौर रामशरण यादव नाराज हो गए क्योंकि वे समारोह स्थल में दर्शक दीर्घा में काफी देर तक बैठे रहे लेकिन उन्हें किसी ने नहीं पूछा. बाद में उन्हें किसी तरह मनाकर मंच पर बैठाया गया.
सरकारी योजनाओं की लगी प्रदर्शनी
बता दें कि एक नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मनाया गया. प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई थी. इसके माध्यम से सरकार के द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग विभागों की योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी गई. वहीं शाम के वक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन कराया. बिलासपुर में राज्योत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक डॉक्टर रश्मि सिंह लोक कलाकारों के साथ जमकर थिरकीं.
इन विभागों की लगी प्रदर्शनी
इससे पहले संसदीय सचिव डॉक्टर रश्मि सिंह ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर जिला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ किया. सभी शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर उनकी सराहना की. इसमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनसंपर्क विभाग, आयुष विभाग, मछली पालन, पशुपालन, जलजीवन मिशन, शिक्षा विभाग, महिला और बाल विकास विभाग, एनटीपीसी, एसईसीएल आदि शामिल रहे.
छीत्तीसगढ़ी लोक संस्कृतियों की हुई प्रस्तुति
राज्योत्सव समारोह में शाम के वक्त स्थानीय छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृतियों पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. इसमें उत्सव में आए सभी जनसमुदाय का मन मोह लिया. कार्यक्रम में अनिल कुमार गढ़वाल के नेतृत्व में लोक श्रृंगार भारती की टीम ने गेड़ी की सुंदर प्रस्तुति दी. इसके बाद खजुरी के लोक कलाकारों ने श्रवण कुमार मरावी की अगुवाई में परंपरागत कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी. वहीं संसदीय सचिव रश्मि सिंह खुद को थिरकने से रोक नहीं पाई और कलाकारों के साथ नृत्य प्रस्तुत करने लगी. इस आयोजन में स्कूली बच्चों ने भी लोक सांस्कृतिक पर आधारित आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: CM बघेल का फैसला- सभी जिलों में लगेगी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा, क्या हैं सियासी मायने?