Chhattisgarh Rajyotsav 2022: छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव की खुशी के बीच प्रदेश के दो जिलों में कांग्रेस नेताओं की नाराजगी देखने को मिली. हालात इस कदर बिगड़ गए कि महिला नगर पालिका अध्यक्ष को राज्योत्सव कार्यक्रम के मंच के सामने जमीन पर बैठना पड़ गया. इसके साथ ही कांग्रेस में गुटबाजी की चर्चा भी शुरू हो गई. दरअसल, मामला छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सरगुजा जिले का है. यहां के जिला मुख्यालयों में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
अम्बिकापुर शहर के कला केंद्र मैदान में राज्योत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े शामिल हुए. लेकिन शाम के वक्त अम्बिकापुर के स्थानीय कांग्रेस नेता नाराज हो गए. वो इसलिए क्योंकि उन्हें मंच पर जगह नहीं मिली. इसके बाद ये चर्चा शुरू हो गई कि टीएस सिंहदेव के गुट के लोगों की जानबूझकर उपेक्षा की गई है. बता दें कि, अम्बिकापुर में राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जेपी श्रीवास्तव और प्रदेश महामंत्री द्वितेंद मिश्रा पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें मंच पर जगह नहीं मिली. ऐसे में उनके समर्थक नाराज हो गए और स्थानीय नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया.
तब कांग्रेस के नाराज नेताओं ने संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के सामने ही कह दिया कि हमारी सरकार है. इसके बावजूद हमारे साथ ऐसा किया जाता है. हमारी उपेक्षा की गई है जो ठीक नहीं है. तब प्रशासनिक अमला भी वहां सक्रिय नजर आया. अम्बिकापुर तहसीलदार भूषण मंडावी हाथ जोड़कर नाराज कांग्रेस नेताओं को मनाने लगे. तब जाकर कुछ समय बाद दोनों शांत हुए. इस मामले को लेकर अम्बिकापुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर नाराजगी देखने को मिली है. इस संबंध में जब मीडिया प्रतिनिधियों ने संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने कहा मैं इस संबंध में अभी कुछ बोलना नहीं चाहता.
दूसरा मामला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का है. यहां मनेंद्रगढ़ में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान मंच के सामने मनेंद्रगढ़ नगर पालिका की अध्यक्ष प्रभा पटेल अपने पार्षदों के साथ बैठ गई. प्रभा ने इस बात को लेकर नाराज़गी जताई कि उन्हें मंच में जगह नहीं दी गई. ना ही जो बैनर, पोस्टर लगाए गए है, उसमें भी उनकी और ना ही किसी भी कांग्रेस पार्षद की फोटो लगाई गई है. वो इस बात को लेकर भी नाराज थी कि पूरे शहर में जो पोस्टर लगाए गए. उनमें भी उनकी फोटो तक नहीं है. इसी बात से नाराज नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा यादव, महिला नेत्रियों और कुछ पार्षदों के साथ मंच के सामने नीचे बैठ गई. काफी देर तक गहमा गहमी का माहौल बना रहा.
ये सब देखकर प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और उन्हे समझाने का काफी प्रयास किया. इसके वावजूद प्रभा पटेल नहीं मानी. फिर जब राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल ने उन्हें काफी समझाया तब जाकर वह शांत हुई और कार्यक्रम में शामिल हुई.
बता दें कि, राज्योत्सव में नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल के जमीन पर बैठने के बाद का एसडीएम अभिषेक कुमार का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एसडीएम अभिषेक कुमार नपाध्यक्ष प्रभा पटेल और कांग्रेस की महिला नेत्रियों से कह रहे है कि आप लोग अच्छी साड़ी पहनकर आई हैं, खराब हो जाएगी. एसडीएम को जवाब में महिला नेत्रियां कह रही है कि साड़ी की चिंता नहीं है सर, सम्मान की चिंता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.