Chhattisgarh: 'नक्सलियों के टारगेट पर बीजेपी नेता!' नारायणपुर हत्याकांड पर रमन सिंह का Congress पर बड़ा आरोप
Narayanpur massacre Chhattisgarh: पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि नक्सल गतिविधियों को रोकने में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से असफल रही है.
![Chhattisgarh: 'नक्सलियों के टारगेट पर बीजेपी नेता!' नारायणपुर हत्याकांड पर रमन सिंह का Congress पर बड़ा आरोप Chhattisgarh Raman Singh allegation on Congress after Narayanpur massacre said BJP leader on target of Naxalites ann Chhattisgarh: 'नक्सलियों के टारगेट पर बीजेपी नेता!' नारायणपुर हत्याकांड पर रमन सिंह का Congress पर बड़ा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/9e420c49e1c12ffa04b863d94c6f50c81676106214759645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में लगातार बीजेपी के नेता नक्सलियों के टारगेट में है. पिछले एक महीने में 3 नेताओं की नक्सलियों ने हत्या कर दी. इस मामले पर अब सियासत शुरू हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बघेल सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने इस घटना पर कांग्रेस पार्टी की मिलीभगत का आशंका जताई है. इस बयान से छत्तीसगढ़ के राजनीति में एक बार फिर उफान आ सकता है.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज रायपुर एयरपोर्ट से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ जगदलपुर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत में बीजेपी नेता की हत्या को लेकर कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि नारायणपुर में सागर साहू की निर्मम हत्या हुई है. ये लगातार बस्तर में घटनाओं का दौर चल रहा है. एक महीने में तीसरी हत्या बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता की हुई है. नक्सल गतिविधियों को रोकने में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से असफल रही है. लगातार बीजेपी नेताओं को टारगेट किया जाने पर कहा कि इसके राजनीतिक मायने निकाले जा सकते है. इसमें कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी की मिलीभगत है. इसमें जांच होनी चाहिए और इस तरह की घटनाएं रोकी जानी चाहिए.
इन नेताओं की नक्सलियों ने की हत्या
आपको बता दें कि बस्तर में लगातार बीजेपी नेता नक्सलियों के टारगेट में है. पिछले एक महीने की बात करें तो इसमें जगदलपुर के बुधराम करटाम, बीजापुर के नीलकंठ कक्केम और बीती रात को नारायणपुर के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की नक्सलियों ने हत्या कर दी है. इसलिए आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत प्रदेश के सभी दिग्गज नेता सागर साहू को श्रद्धांजलि देने के लिए नारायणपुर जाएंगे. वहीं 2019 में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले को बम से उड़कर भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या की थी.
नक्सली ऐसे नेताओं की करते हैं हत्या : मोहन मरकाम
नारायणपुर में बीजेपी नेता की हत्या पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का भी बयान सामने आया है. मोहन मरकाम ने रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकतंत्र में विश्वास करने वाले चाहे वो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हो या बीजेपी के कार्यकर्ता हो. नक्सली हमें उनकी टारगेट करते रहे है. बीजेपी नेता के हत्या की घोर निंदा करता हूं. भूपेश बघेल सरकार शांति, सुरक्षा, विश्वास और विकास के एजेंडे पर चल रही है.
ये भी पढ़ें: Election 2023: छत्तीसगढ़ के मिशन पर निकली बीजेपी, इतना आसान नहीं होगा बस्तर में विजय, जानिए है सबसे बड़ा चैलेंज?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)