Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के एक निजी होटल में बीजेपी ग्रामीण के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे समेत ग्रामीण के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान सम्मेलन में शामिल सभी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया गया और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नई ऊर्जा का संचार किया गया.
राजनंदगांव के सोमनी स्थित एक निजी होटल में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और ऊर्जा का संचार किया है. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने उदयनिधि स्टालिन के सनातन पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि यह स्टालिन नहीं बोल रहे हैं, यह राहुल और सोनिया गांधी बुलवा रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इसके पीछे ईसाई मिशनरियों की ताकत और लॉबी है. इसके पीछे सोनिया गांधी का निर्देश है. कांग्रेस के इशारे पर उदयनिधि स्टालिन जो बोल रहे हैं, वह कहीं ना कहीं अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय षड्यंत्र का हिस्सा है. इस तरह के बयान जो खुद नहीं दे सकते वह दूसरों के माध्यम से कहलवाया जा रहा है. इनका गठबंधन I.N.D.I.A. ऐसा ही है, ऐसी ही बयानबाजी होगी.
रमन सिंह ने कहा- कांग्रेस राष्ट्रहित विरोधी है
वही वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कांग्रेस के विरोध के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हर राष्ट्रहित की बात का विरोध करने की आदत बना ली है. मोदी जी कुछ भी अच्छे कदम उठाते हैं जिससे राष्ट्र के लोगों का हित हो कांग्रेस इसका विरोध करना शुरू कर देती है. लेकिन देश के लोग मोदी जी के फैसलों का स्वागत करते है. 370 हटाने का विरोध करने वाली कांग्रेस है. सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करने वाली कांग्रेस है. वन नेशन वन इलेक्शन के कारण सभी चीज सही हो जाएगी. आचार संहिता लागू होने के कारण विकास कार्य में बाधा आती है. सालों चुनाव चलने के कारण विकास कार्य रुक जाते हैं.
बता दें कि आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता अपने अपने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के लिए लगातार बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिए है इसी क्रम में राजनांदगांव के एक निजी होटल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ता में पदाधिकारी मौजूद रहे. जिस पर विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें: Exclusive: नक्सलगढ़ में ज्ञान का अलख जगा रहे 'शिक्षा दूत', जान जोखिम में डाल बच्चों का गढ़ रहे भविष्य