Chhattisgarh News: विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी (BJP) सरकार के गठन की तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) एक्शन मोड में दिख रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर उन अधिकारियों को चेतावनी जारी की है जिनके बारे में कथित रूप से यह बात सामने आ रही है कि वे फाइलों पर बैक डेट दर्ज कर स्वीकृति दे रहे हैं. रमन सिंह ने उन्हें साथ ही सलाह देते हुए लिखा है कि वे ऐसा करने से बचें. 


जानिए रमन सिंह ने ट्वीट करके अधिकारियों को क्या नसीहत दी
रमन सिंह ने 'एक्स' पर लिखा, ''आज कुछ सूत्रों से मुझे यह जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रदेश के कुछ अधिकारी महत्त्वपूर्ण फ़ाइलों को बैक डेट अंकित कर स्वीकृत कर रहे हैं जोकि पूर्णतः अनुचित है. मैं ऐसे सभी अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि आप प्रशासनिक व्यवस्था के हिस्से हैं और जब तक प्रदेश में नई सरकार का गठन नहीं होता तब तक ऐसे किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य करने से आप सभी को बचना चाहिए.''



छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता में लौट आई है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 54 सीटों पर इसने कब्जा किया है. वहीं कांग्रेस को 35 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. एक सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की झोली में गई है. हालांकि बीजेपी की ओर से छत्तीसगढ़ का सीएम कौन होगा, इसकी घोषणा नहीं की गई है. लेकिन छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कथित रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को चेताया है.


भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी  है - रमन सिंह
वहीं, मीडिया से बातचीत में भी रमन सिंह ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी और कहा, ''मैं फिर कह रहा हूं कि प्रदेश में कुछ अधिकारियों द्वारा वित्तीय समेत अन्य विषयों से संबंधित महत्त्वपूर्ण फ़ाइलों को 3 तारीख की बैक डेट अंकित कर बढ़ाया जा रहा है. अब तो जनता ने भी अपना फैसला दे दिया है, अब भ्रष्ट अधिकारियों को यह चेतावनी है कि उन्हें व्यक्ति विशेष को छोड़कर जनता के लिए काम करना पड़ेगा.''


ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh: टीएस सिंह देव ने कांग्रेस के हार की तुलना वर्ल्ड कप मैच से की, कहा- 'सभी मैच जीते, फाइनल हार गए'