Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात यात्रा पर सवाल उठाया है. रमन सिंह ने 5 स्टार यात्रा बताते हुए कहा है कि रेड कारपेट बिछाई जा रही है. खाट, गद्दा और चकाचक सफेद चादर दिखाई दे रही है लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. भूपेश बघेल इन दिनों 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकले हैं. दौरे की शुरुआत सरगुजा संभाग से हुई है.


मुख्यमंत्री बघेल की यात्रा पर BJP ने किया वार


मुख्यमंत्री आम नागरिकों से बड़ी सहजता से भेंट कर रहे हैं और सरकारी योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर लगातार गाज भी गिरा रहे हैं. यात्रा पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपनी लोक स्वराज यात्रा से तुलना करते हुए 5 स्टार यात्रा कहा है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने आज रायपुर में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि हम ग्राम स्वराज यात्रा निकालते थे. मई के महीने में यात्रा से पहले हम 2 महीने तक होमवर्क करते थे.


Chhattisgarh: बच्चों की जिद नहीं टाल सके CM भूपेश बघेल, खाया टिफिन का खाना और हेलीकॉप्टर में भी घुमाया


योजनाओं में समस्या होने पर निराकरण किया जाता. लेकिन मैं देख रहा हूं कि बघेल के निरीक्षण कार्यक्रम में खाट, गद्दा, रेड कारपेट बिछा हुआ है. चकाचक सफेद चादर भी दिखाई देती है. पूरा वातावरण लगता है कि फाइव स्टार यात्रा है और यात्रा में समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है. हेलीकॉप्टर पॉलिटिक्स पर भी डॉ रमन सिंह ने तंज कसा है. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में यात्रा का स्वरूप अजीब है.


एक यात्रा का मुंह उत्तर दिशा में दूसरी यात्रा का मुंह दक्षिण दिशा में है. सरकार उत्तर और दक्षिण दिशा में अलग-अलग यात्राएं निकाल रही है. एक यात्रा में हेलीकॉप्टर का कारवां है. दूसरी यात्रा में सरकारी हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराया गया. मुख्यमंत्री की यात्रा में वरिष्ठ अधिकारी से लेकर एसपी, कलेक्टर की उपस्थिति है. लेकिन सिंहदेव की यात्रा में कलेक्टर एसपी को प्रतिबंधित कर दिया गया. रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया.


रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस का पलटवार


छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि रमन सिंह को आत्मावलोकन करना चाहिए कि 15 साल सत्ता में रहने के बाद बीजोपी पराजित हो गई. डॉ रमन सिंह की यात्रा और भूपेश बघेल की यात्रा में फर्क है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सब से मिल रहे हैं. बेहतर काम करनेवालों को शाबाशी मिल रही है. खराब प्रदर्शन करनेवालों को दंड भी दिया जा रहा है. यात्रा के क्रम में हर एक योजनाओं की समीक्षा की जा रही है.


Chhattisgarh News: पशुपालकों से अब गोमूत्र खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार, जानें क्या है प्लान?