रमन सिंह बोले- सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का ‘एटीएम’ बना दिया, पार्टी ने किया पलटवार
सीएम भूपेश बघेल को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने इस पर पलटवार किया है. यहां जानें पूरा मामला
![रमन सिंह बोले- सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का ‘एटीएम’ बना दिया, पार्टी ने किया पलटवार Chhattisgarh Raman Singh says CM Bhupesh Baghel made Chhattisgarh ATM of Congress ANN रमन सिंह बोले- सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का ‘एटीएम’ बना दिया, पार्टी ने किया पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/4e07c8ff8dcfe876fa887717697b81e4_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raman Singh vs Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के एक ट्वीट पर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम मशीन बना दिया है. इस पर कांग्रेस आग बबूला हो गई है. रमन सिंह के इस बयान पर कांग्रेस ने रमन सिंह पर पलटवार किया है.
दरअसल डॉ रमन सिंह ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने 2 पेज का आदेश कॉपी भी साझा किया है. इसके अनुसार छत्तीसगढ़ वित्त विभाग की तरफ से निगम मंडलों में इमरेजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के के - डिपॉजिट में जमा करने को कहा गया है. वहीं डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. रमन सिंह ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार दिवालिया हो गई है. शायद ही किसी राज्य में ऐसा होता हो कि निगम मंडलों में इमरजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के के- डिपॉजिट में जमा करने कहा जाए. 3 साल में 51000 करोड़ से अधिक का कर्ज, फिर भी ये स्थिति. सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का ATM बना दिया है.
इधर, कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने रमन सिंह के ट्वीट कर पलटवार किया है. ठाकुर ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की सरकार ने हर वर्ग आर्थिक मदद कर रही है. बीजेपी के एटीएम का मतलब Any time money हैं. युवा, किसान और मजदूर के पास पैसा रहता है. लेकिन मोदी सरकार पेटीएम है, जनता से पैसे लेती है और उद्योगपतियों को देती है. 15 साल तक रमन भी पेटीएम की भूमिका में थे. जनता से पैसे लेकर उद्योगपति को देते थे. छत्तीसगढ़ का हर वर्ग खुशहाल हुआ है, किसानों के हाथ, मजदूरों के हाथ में पैसा है, तब बीजेपी को पीड़ा हो रही है.
कथित वित्त विभाग के आदेश में इन मंडलों को पैसे जमा करने को कहा गया है.
गृह विभाग- छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन,
वन विभाग- राज्य औषधीय पादप बोर्ड,
ऊर्जा विभाग- बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण,राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण
लोक निर्माण विभाग- सड़क विकास निगम लिमिटेड,
स्कूल शिक्षा विभाग-पाठ्य पुस्तक निगम, माध्यमिक शिक्षा मंडल
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग- राज्य अंत्यव्यसायी सहकारिता वित्त एवं विकास निगम
समाज कल्याण विभाग -खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड
ग्रामोद्योग विभाग- छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड
वाणिज्यिक कर- छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड
वाणिज्यिक कर आबकारी_छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कारपोरेशन लिमिटेड
वाणिज्य एवं उद्योग- राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड, रायपुर
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग- छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड
पर्यटन विभाग-छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल
ग्रामोद्योग विभाग-छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित
महिला एवं बाल विकास-छत्तीसगढ़ समाज कल्याण बोर्ड
खनिज साधन विभाग-छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड
जल संसाधन विभाग- छत्तीसगढ़ स्टेट इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्पोरेशन लिमिटेड
इसे भी पढ़ें :
Cow Dung Bricks: गोबर से बनी ईंट से राहत भी, रोजगार भी, महिलाओं को हो रही बंपर कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)