Chhattisgarh: रमदहा वाटरफॉल में 7 पर्यटक लापता, तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम, एक की मौत
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रमदहा वाटरफॉल में बड़ा हादसा हुआ है, यहां पर मध्य प्रदेश से आए 7 पर्यटक लापता हो गए. इसमें से एक की मौत हो गई है.
Ramdaha waterfall: छत्तीसगढ़ में कोरिया के रमदहा (Ramdah) वाटरफॉल (waterfall) में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से आए 7 पर्यटक डूब गए हैं, रेस्क्यू टीम (Rescue Team) ने 2 लोगों का रेस्क्यू किया है. जिसमें से एक की मौत हो गई है और एक हॉस्पिटल में भर्ती. वहीं बाकी 5 लोगों की तलाश में रेस्क्यू टीम जुटी है. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कलेक्टर को रेस्क्यू ऑपरेशन मॉनिटर करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं सीएम भूपेश बघेल ने रमदहा वाटरफॉल में हुए हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है साथ ही सीएम ने कोरिया कलेक्टर को रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं. आज रविवार को रमदहा वाटरफॉल में बैकुंठपुर मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर एक हादसा हुआ है, जिसमें मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के 7 लोग पानी में डूब गए. जिसमें से 2 को बाहर निकाल लिया गया है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. जिसमें से एक की मृत्यु हो गयी है. दूसरे की हालत अभी सही है. बाकी 5 लोगों की तलाश जारी है.
प्रशासन की टीम कर रही लगातार सर्चिंग
वाटरफॉल में डूबने वाले सभी मध्य प्रदेश के निवासी हैं. पुलिस प्रशासन की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है. इसके साथ ही इन लोगों के परिवार से भी संपर्क कर लिया है. रमदहा वाटरफॉल के बाहर बोर्ड में स्पष्ट चेतावनी लिखी है कि यहां नहाना सख्त मना है. इसके बाद भी परिवार वहां नहाने गया था. इन लोगों के द्वारा चेतावनी बोर्ड का पालन नहीं किया गया था. इस बात को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस तरह की लापरवाही क्यों की गई. क्योंकि जब रमदहा वाटरफॉल के बाहर बोर्ड पर चेतावनी लिखी हुई है तो यह लोग पानी के अंदर क्यों नहाने गए थे.