Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री दिनोंदिन आगे बढ़ रहा है. राज्य के नए-नए कलाकार छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (Chhattisgarh Fil Industry) को नए मुकाम तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इससे अब छत्तीसगढ़ी म्यूजिक को देश दुनिया में अलग पहचान मिल रही है. इसी बीच छत्तीसगढ़ फिल्म एसोशिएशन की तरफ से 13वां रंग झांझर अवार्ड शो ( Rang Jhanjhar Award Show ) 12 फरवरी को राजधानी रायपुर में आयोजित किया गया. इसमें राज्य के बेहतरीन कलाकारों को सम्मानित उनकी हौसला अफजाई की गई.
रायपुर में छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री का अवार्ड शो
दरअसल, ये अवार्ड शो छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत के लिए सबसे बड़ा अवार्ड शो है. छत्तीसगढ़ी फिल्मो और एलबम्स को अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड दिया गया. इसमें राज्यभार के कलाकारों को उनके काम के लिए सम्मानित किया गया. इसमें मोहनी सॉन्ग को सबसे ज्यादा 6 अवार्ड दिए गए. वहीं, छत्तीसगढ़ के जानेमाने सुप्रसिद्ध सुपरस्टार गायक संगीतकार और अभिनेता नितिन दुबे को छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी गीतों का मान देश-विदेश में बढ़ाने के लिए "छत्तीसगढ़ रत्न" अवार्ड से सम्मानित किया गया.
मोहनी ने 6 केटेगरी में जीते अवार्ड
आपको बता दें कि मोहनी सॉन्ग के सिंगर तुषांत कुमार (Toshant Kumar) और मोनिका वर्मा (Monika Verma) को इस साल के एल्बम कैटेगरी के बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड दिया गया है. सिंगर तुषांत कुमार ने एबीपी न्यूज को बताया कि सिंगर मोनिका वर्मा को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर ऑफ द ईयर का अवार्ड एल्बम की केटेगरी में दिया गया है. मोहनी को 6 केटेगरी में अवार्ड दिया गया, जो कि अभी तक का रिकॉर्ड है. जैसे कि एल्बम ऑफ द ईयर, बेस्ट सिंगर मोनिका और तुषांत, बेस्ट एक्टर का खिताब दीपक साहू को दिया गया, बेस्ट डायरेक्टर पुष्कर साहू, बेस्ट कांसेप्ट एंड स्टोरी सुमीत बसैवाला ये सभी मोहनी से जुड़े कलाकार थे.
विश्व के 18 देशों में सुने जाते हैं नितिन दुबे
राज्य के फेमस सिंगर नितिन दुबे को फिल्म कैटेगरी में भी बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड दिया गया. उन्हें फिल्म "मिस्टर मजनू" के गीत "का तैं रूप निखारे चंदैनी" गीत के लिए ये सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का अवार्ड दिया गया है. इस मुकाम पर पहुंचने के लिए नितिन दुबे ने इसका श्रेय अपने-अपने माता पिता और गुरुओं को दिया. नितिन दुबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले छत्तीसगढ़ी गायक का रिकॉर्ड बनाया है. उनके गीतों को सिर्फ उनके यूट्यूब चैनल के माध्यम से ही 300 मिलियन से ज़्यादा व्यूवरशिप प्राप्त हो चुकी है. यूट्यूब जियोग्राफिकल एनालिटिक्स के अनुसार उनके गीत यूनाईटेड स्टेट, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया जैसे 18 से ज्यादा देशों में देखे और सुने जाते हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के गीतों को देश-विदेश तक पहुंचाने ही हमारा मकसद है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नेताओं की हत्या पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?