Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ शहर के केंद्रीय विद्यालय कक्षा नवमी में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. नाबालिग छात्रा का शव ग्राम ढारा के डंगबोरा बांध के पहाड़ी जंगल में क्षत विक्षत पड़ा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस को प्रारंभिक जांच में नाबालिग का रेप कर हत्या करने की आशंका है.  प्रारंभिक जांच के मुताबिक पहले नाबालिग के साथ रेप किया गया फिर उसके बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई.


सीसीटीवी फुटेज से मिले अहम सुराग 


पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि छात्रा से दुष्कर्म किया गया है. इसके बाद आरोपी ने छात्रा के गले पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इस बीच पुलिस को रेलवे फाटक के पास ग्राउंड के पीछे लगे एक CCTV से छात्रा की फुटेज मिली. इसमें छात्रा बाइक पर एक युवक के साथ बैठकर जाती हुई दिखाई दी. बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं होने के चलते अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी.





परिजनों ने नाबालिग छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी


हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले क्लियर होगा. गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने छात्रा गांव से आती थी. 19 जुलाई को स्कूल में छुट्टी के बाद वह घर नहीं पहुंची. परिजनों ने खोजबीन के बाद मोहारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बताया जाता है कि चरवाहा ने जंगल में नाबालिग का शव देखा तथा पुलिस को सूचना दी.


क्या कहा एसपी ने


राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया जंगल में एक डेथ बॉडी मिला है. उसकी शिनाख्त हो गई है आशंका जताई जा रही है कि नाबालिक छात्रा के के साथ पहले रेप किया गया है फिर उसके बाद उसकी हत्त्या कर दी गईं है. इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमे एक युवक नाबालिग छात्रा को बाइक में बैठाकर ले जाता दिखाई दे रहा है. इस मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी डोंगरगढ़ के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है और वह हर पहलू पर जांच कर रही है.


पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना


आपको बता दें कि लगभग शहर में लगभग 14 साल पहले भी सरस्वती शिशु मंदिर की कक्षा सातवी की छात्रा का भी रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी. जिसके आरोपियों को पुलिस आज तक नही पकड़ सकी है. 


इसे भी पढ़ें:


Jashpur News: जशपुर में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, स्कूल में किताब कॉपी छोड़ श्रम कर रहे बच्चे


Presidential Election Result: द्रौपदी मुर्मू की जीत पर बस्तर के आदिवासी समाज में जश्न, पारंपरिक नृत्य कर खुशी जाहिर की