Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के CM से मिलने की 52वीं कोशिश, राजनांदगांव के इस युवक की कहानी है दिलचस्प!
Chhattisgarh News: राजनांदगांव से साइकिल यात्रा में निकले यश सोनी प्रदेश में संचालित योजनाओं और सरकार की असफलताओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाना चाहते हैं .सीएम से मिलना उनका सपना है.
Cyclist Yash Soni: दुनिया में कुछ लोग बहुत जुनूनी होते हैं. अपने जुनून से वो समाज में अपनी एक अलग पहचान बना लेते हैं. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के रहने वाले एक युवक इन दिनों कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. जो पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वो ज़िला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ पहुंचे. जहां के कोतवाली पहुँचे युवक ने थाना प्रभारी से मुलाकात की. और पुलिस द्वारा अच्छे काम की सराहना की. दरअसल ये युवक प्रदेश में संचालित योजनाओं और सरकार की असफलताओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाना चाहते हैं. साथ ही पुलिस को पब्लिक के रिश्ते बेहतर करना उसका उद्देश्य है.
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के रहने वाले यश सोनी 1 अप्रैल को राजनांदगांव से साइकिल यात्रा में निकले हैं. यहां से निकलकर बेमेतरा , खैरागढ़, कवर्धा, मुंगेली, ज़िले के बाद पेंड्रा मरवाही होते हुए , मनेन्द्रगढ़ पहुचे. जहां के गांव-गांव जाकर वो अपने 10 सूत्रीय उद्देश्यों को लोगों से मिल रहे हैं. यश के मुताबिक़ वो पूरे प्रदेश के लोगों से फीडबैक लेकर 3 महीने बाद रायपुर में ये यात्रा पूरा करेंगे. जहां पहुंच कर वो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने की कोशिश करेंगे. मिलने के बाद प्रदेश भर में चल रही योजनाओं की सफलता और विफलता के बारे में जानकारी देंगे. इसके अलावा वो मुख्यमंत्री से इस बात की जानकारी देंगे कि मुख्यमंत्री का कार्यकाल कैसा रहा है.
'पुलिस पर गलत लांछन न लगाए'
साइकिलिस्ट यश सोनी ने बताया कि, साइकिल यात्रा का सबसे बड़ा उद्देश्य हैं. मुख्यमंत्री जी से मिलने की कोशिश करना हैं. दूसरा जो सबसे बड़ा उद्देश्य हैं पुलिस के लिए मैं Coprate अभियान चला रहा हूं जो आम जनता पुलिस को गलत समझती, ग़लत बताती हैं. मैं जनता को समझाने के कोशिश कर रहा हूं. साइकिलिस्ट ने कहा कि पुलिस भी हमारे जैसे अपनी ड्यूटी में हैं. उनके भी अपने परिवार, बीवी, बच्चे हैं. कृपया उन पर गलत लांछन न लगाए. पुलिस की जो भी कार्यवाही हैं, यदि आपको नहीं समझ आती हैं तो प्यार से आवेदन के रूप में लिखित में दे सकते हैं. मैने स्वयं कम कम दस से ज्यादा परिवारों को पुलिस से मदद दिलाया हैं.
सीएम से मिलने की कोशिश 51 बार कर चुका हूं
यश सोनी ने कहा कि सीएम से 51 बार मिलने की कोशिश किया. इन 51 बार की कोशिश में 45 बार राजनांदगांव से रायपुर साइकिल से गया हूं. इसमें से एक यात्रा सुकमा की थी. 5 बार मैं पैदल गया हूं. 52वीं कोशिश की तौर पर फिर से साइकिल यात्रा निकला हूं. यश आगे बताते हैं जितने बार मैं सीएम गया हूं. मुख्यमंत्री जी से मिलने की कोशिश किया हूं. सीएम साहब व्यस्त रहते हैं. कभी कोई मीटिंग चल रही होती हैं. आज तक हमेशा यहीं होता रहा है. सीएम सर से मिलकर मैं यहीं बताना चाह रहा हूं कि, मैं रोजाना की जिंदगी में लोगों को जागरूक करता हूं. उनकी मदद करता हूं. उन तक सरकार की योजना पहुंची हैं कि नहीं. उसको पहुंचाने के प्रयास करता हूं.
सीएम से मिलना मेरा सपना है
नौकरी को लेकर नहीं लेकिन अपने उद्देश्यों को लेकर के मिलना चाहता हूं. इन चार सालों में मैंने जो मेहनत की है. मेरा एक छोटा का सपना हैं कि सीएम सर से मिल लूं. अपनी बातें रखूं. कम से कम ये इच्छा पूरी हो सके. अभी मैं अपनी मूल निवास राजनांदगांव से इस यात्रा का शुरुआत 1 अप्रैल किया हूं और पूरा अप्रैल, मई और जून तीन महीने में पूरा छत्तीसगढ़ का यात्रा करूंगा. एक जिले को तीन से चार दिन में पूरा कर रहा हूं. तीन से चार दिनों में एक जिले के जो भी गांव, कस्बे, ब्लॉक हैं. वहां जा जाकर लोगों से मिलना, उनको संबोधित करना, वहां के विधायक, एसपी, कलेक्टर, थाना प्रभारी सब से मिलकर अपनी यात्रा के उद्देश्य बता रहा हूं. उनसे आशीर्वाद और आगे के लिए मार्गदर्शन ले रहा हूं.