Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी के कद्दावर नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिलीप सिंह जूदेव की 8 मार्च को जयंती थी और उनकी जयंती पर प्रदेशभर में उन्हें याद किया गया, श्रद्धांजलि दी गई. लेकिन दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण नहीं हो पाया. स्व. दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने इस बारे में जानकारी दी है. 


दरअसल, 2003 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्व. दिलीप सिंह जूदेव का निधन 14 अगस्त 2013 को हुआ था, उनके निधन के बाद जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम में विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. चूंकि उनके निधन के एक साल बाद यानी 2014 में विधानसभा चुनाव होने थे. ऐसे में बीजेपी को दिलीप सिंह जूदेव के निधन से बड़ा नुकसान हुआ था और 2014 के चुनाव में बीजेपी उनके निधन के बाद सहानुभूति वोट के तौर पर फिर से सत्ता हासिल करना चाहती थी.


Chhattisgarh Budget 2022-23: छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का तोहफा, सीएम भूपेश बघेल ने किया बड़ा एलान


2013 में रणजीता स्टेडियम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मौजूद हजारों लोगों की भीड़ में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जशपुर जिला मुख्यालय और कुनकुरी में स्व. दिलीप सिंह जूदेव की आदमकद प्रतिमा लगाने का ऐलान किया था. जिसके बाद कुनकुरी में जूदेव प्रतिमा लगकर तैयार हो गई और उसका अनावरण भी हो गया, लेकिन जशपुर जिला मुख्यालय में जूदेव की प्रतिमा आज भी प्लास्टिक में लिपटी हुई है.


रणजीता स्टेडियम के सामने स्थित दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा और स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 41 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. प्रतिमा स्थल का काम भी पूरा हो चुका है, लेकिन पिछले 3 सालों से ज्यादा समय से स्व. जूदेव की प्रतिमा प्लास्टिक में लिपटी हुई है.


2013 में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की घोषणा के बाद कई साल तो दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा के लिए बीजेपी की सरकार में फंड ही नहीं मिला. तीन चार साल तो फंड उपलब्ध कराने में चले गए, और जैसे-तैसे प्रतिमा बनकर तैयार हुई लेकिन अनावरण नहीं हो पाया.


वहीं 13 जनवरी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया जाना तय किया गया था, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में अनावरण की तिथि को टालकर 08 मार्च किया गया था, लेकिन कल उनकी प्रतिमा का अनावरण नहीं हो पाया. दिलीप सिंह जुदेव के परिजन और बीजेपी नेता जल्द की प्रतिमा के अनावरण की बात कह रहे हैं.


इस संबंध में स्व. दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने बताया कि पूरी तैयारियां हो चुकी थी और अनावरण कार्यक्रम का जो पूरा शेड्यूल था. लेकिन कोरोना ओमिक्रान का थर्ड वेब आया. इसमें सब रद्द हो गया, और पुनः हमलोग तैयारी कर रहे थे और जल्द ही जितना जल्दी हो सके प्रतिमा का अनावरण होगा, भव्य तरीके से किया जाएगा.


बहरहाल, स्व. दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा बनने से लेकर अनावरण की तिथि तय करने में 9 साल लग गए लेकिन अभी तक अनावरण नहीं पाया है. 


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Budget 2022-23: छत्तीसगढ़ के विशेष आदिवासियों को सीएम ने दी बड़ी सौगात, जानें किस महत्वकांक्षी योजना का मिलेगा लाभ?