Chhattisgarh Paddy Sale: छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद अब तक सर्वाधिक धान खरीदी चालू खरीफ सीजन में हुई है. राज्य में समर्थन मूल्य (MSP) पर धान खरीदी का पिछला रिकॉर्ड भी टूट गया है. 16 जनवरी 2023 तक 98.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष 2021-22 में 98 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी. धान खरीदी का यह आंकड़ा और भी बढ़ेगा. धान खरीदी 31 जनवरी 2023 तक चलेगी.


सीएम बघेल ने दी बधाई 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राज्य के किसानों को इस नई उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि किसान हितैषी फैसलों और न्याय योजनाओं से किसानों की जेब में सीधा पैसा आया, इससे किसानों की समृद्धि के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. राज्य सरकार ने चालू खरीफ सीजन में 110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है. धान खरीदी केन्द्रों में दिख रही किसानों की चहल-पहल और धान की आवक से यह अनुमान है कि यह लक्ष्य भी आसानी से प्राप्त हो जाएगा.


22 लाख किसानों ने बेचा 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में 1 नवम्बर से शुरू हुई धान खरीदी का महाभियान निरंतर जारी है. राज्य के 22.32 लाख किसानों ने धान विक्रय किया है. धान के एवज में इन किसानों को 20,375 करोड़ रूपए का भुगतान बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया गया है. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए लगातार धान का उठाव जारी है. अब तक कुल धान खरीदी 98.92 लाख मीट्रिक टन में से 84.62 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है. मिलर्स द्वारा 75 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का उठाव कर लिया गया है.


अवैध धान परिवहन पर नजर
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 16 तारीख को राज्य के 30 हजार 461 किसानों से 1.24 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. ऑनलाइन प्राप्त टोकन के जरिए किसानों से 09 हजार टन धान की खरीदी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि इस खरीफ सीजन में सामान्य धान 2040 रूपए प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान 2060 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है. इसी तरह राज्य में धान खरीदी की व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सीमावर्ती राज्यों से धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए चेक पोस्ट पर माल वाहकों की चेकिंग की जा रही है.


दिल्ली, पंजाब के बाद AAP की छत्तीसगढ़ में एंट्री की तैयारी, केजरीवाल मार्च में करेंगे चुनावी मुहिम की शुरुआत, जानें इनसाइड स्टोरी