Petrol Diesel Rate: छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत, राज्य सरकार से जनता ने की ये अपील
बस्तर में पेट्रोल 105.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.23 रुपये प्रति लीटर, रायपुर में पेट्रोल 102.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर है.
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को शनिवार को थोड़ी राहत मिली जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करने की घोषणा की. इसी के साथ पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. पेट्रोल-डीजल की नई कीमत लागू भी हो गई है. रविवार से नये दर पर पेट्रोल-डीजल मिल रहा है.
जनता की मांग राज्य सरकार भी कम करे रेट
ऐसे में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की जनता केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी करने को लेकर क्या कहती है और क्या राज्य सरकार को भी तेल की कीमतों में कमी करनी चाहिए. इसको लेकर एबीपी न्यूज़ ने छत्तीसगढ़ की जनता से बात की तो जनता ने कहा कि केंद्र सरकार ने तेल की कीमतों में कमी की है इससे थोड़ी बहुत राहत तो मिली है लेकिन राज्य सरकार भी तेल की कीमतों में कमी कर दे तो जनता के लिए बड़ी राहत होगी.
46 दिनों बाद तेल की कीमतों में हुआ बदलाव
बता दें कि इससे पहले बीते 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 रुपये का इजाफा हुआ था लेकिन बीते 6 अप्रैल से ये दाम स्थिर थे. 46 दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव हुआ है. आइये जानते हैं छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के क्या दाम हैं.
छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में क्या है कीमत
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रविवार को पेट्रोल के दाम 102.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 95.77 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. वहीं बस्तर में पेट्रोल 105.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.23 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. जशपुर में पेट्रोल के दाम 104.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 97.39 रुपये प्रति लीटर है. रायपुर की बात करें तो यहां आज पेट्रोल के रेट 102.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.44 रुपये प्रति लीटर है.