Chhattisgarh Republic Day: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2023 को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से लेकर विधायक तक के लोग कहां-कहां ध्वजारोहण करेंगे उसका शेड्यूल जारी हो गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर में ध्वजारोहण करेंगे. वही छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत नवगठित जिला सक्ती मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे. आइए जानते हैं मंत्री और विधायक 2023 गणतंत्र दिवस में कहां-कहां ध्वजारोहण करेंगे.


छत्तीसगढ़ के मंत्री इन जिलों में करेंगे ध्वजारोहण
26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2023 को प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद में ध्वजारोहण करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव सरगुजा के जिला मुख्यालय अंबिकापुर, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे दुर्ग, वन मंत्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर, उद्योग और वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा सुकमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत राजनांदगांव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में ध्वजारोहण करेंगे. नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया गरियाबंद, महिला और बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया बालोद, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार मुंगेली में ध्वजारोहण करेंगे.


संसदीय सचिव इन जिलों में करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर विधानसभा के उपाध्यक्ष संतराम नेताम कोण्डागांव, संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे बेमेतरा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय बिलासपुर, संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय जांजगीर, संसदीय सचिव चिंतामणी महराज बलरामपुर, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी कांकेर, संसदीय सचिव शकुन्तला साहू बलौदाबाजार और संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के जिला मुख्यालय मोहला में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. 


विधायकों का भी शेड्यूल हुआ जारी
विधायक और अध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण लखेश्वर बघेल दंतेवाड़ा, विधायक और अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्त विकास बोर्ड चंदन कश्यप नारायणपुर, विधायक अनिता शर्मा धमतरी, विधायक डॉ. विनय जायसवाल कोरबा, विधायक डॉ. के.के. ध्रुव गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला मुख्यालय गौरेला, विधायक विनय कुमार भगत जशपुर, विधायक विक्रम मंडावी बीजापुर, विधायक यशोदा वर्मा खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के जिला मुख्यालय खैरागढ़, विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े सांरगढ़-बिलाईगढ़ के जिला मुख्यालय सारंगढ़, विधायक गुलाब कमरो मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में ध्वजारोहण करेंगे.


ये भी पढ़ें: Bastar: बस्तर के ध्रुवा डेरा होम स्टे को पर्यटकों का मिल रहा अच्छा रिस्पांस, स्पेशलिटी में आदिवासी कल्चर है खास