धमतरी में जवानों से भरी बस और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर, 15 जवान घायल
Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बुधवार को एक सड़क हादसे में 15 जवान घायल हो गए. यह हादसा रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे-30 पर हुआ.
Dhamtari Accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बुधवार को एक सड़क हादसे में बस में सवार 15 जवान घायल हो गए. इसमें चार जवानों को काफी गंभीर चोट आई है, जिन्हें धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक यह हादसा रायपुर से जगदलपुर नेशनल हाईवे-30 में धमतरी के संबलपुर में हुआ है.
बताया जा रहा है कि जवानों से भरी दीप ट्रेवल्स की बस रायपुर माना कैंप से सुकमा की ओर आ रही थी. इस दौरान धमतरी के संबलपुर में सामने से आ रही ट्रक और बस में जबरदस्त टक्कर हुई, जिससे बस के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार 20 में से 15 जवान घायल हो गए. हालांकि 15 में से 11 जवानों की स्थिति सामान्य बनी हुई है, वहीं अन्य चार जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है.
एक दिन पहले सड़क हादसे में DRG जवान की मौत
संबलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे -30 में रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही बस और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर हुई है, जिससे बस में सवार जवान घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम द्वारा एंबुलेंस की मदद से घायल जवानों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर को भी मामूली चोट आई है. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इसी मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक DRG जवान की मौत हो गई थी, जवान मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने जवान को ठोकर मारी,जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इसी सड़क पर यह दूसरा बड़ा हादसा हुआ है. फिलहाल सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं पुलिस द्वांरा ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा, विष्णु देव साय सरकार ने बढ़ाया DA