Kondagaon News: जगदलपुर को राजधानी रायपुर (Raipur) से जोड़ने वाली नेशनल हाईवे- 30 पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि रायपुर से आ रही बस ने एक्सयूवी कार (SUV Car) को जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि कार में सवार चालक के शव को निकालने के लिए पुलिस को करीब 3 से 4 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस की टीम ने तुरंत बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. मृतक की पहचान महाराष्ट्र (Maharashtra) निवासी के रूप में की गई है, और परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.


केशकाल थाना प्रभारी आनंद सोनी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 2 से ढाई  बजे के बीच उन्हें सूचना मिली कि नेशनल हाईवे- 30 पर खालेमुरवेंड के पास  सड़क हादसा हुआ है. इसमें कार ड्राइवर कृष्णा गर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही केशकाल एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी आनंद सोनी ने बताया कि चालक कार के अंदर बुरी तरह से दब गया था, गैस कटर की मदद से पूरे कार के पार्ट्स को काटा गया. 3 से 4 घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद शव को बाहर निकाला गया. बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया है.


रात के वक्त बड़े वाहनों के चपेट में आ रही कार
 जगदलपुर से रायपुर तक चलने वाली यात्री बसों की रफ्तार पर लगाम नहीं लगने की वजह से आए दिन सड़क हादसे आम बात हो गए हैं. तेज रफ्तार वाहन चलाने और ओवरटेक करने की होड़ में सड़क हादसे हो रहे हैं, ज्यादातर रात के वक्त इन यात्री बसों के चपेट में छोटे वाहन आ रहे हैं जिसके चलते कई लोगों को अपनी जान जवानी पड़ रही है. वहीं परिवहन विभाग के अधिकारी भी इन यात्री  बसों की रफ्तार में लगाम लगाने नाकामयाब ही साबित हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Jagdalpur: नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, कहा- 'वे किसी की भी नहीं सुनते हैं'