Durg: छत्तीसगढ़ सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई तरह की अभियान चला रही है. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त करने की कोशिश कर रही है. इसके बावजूद सड़क दुर्घटना है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला दुर्ग जिले के नंदनी थाना क्षेत्र का है. यहां पर एक तेज रफ्तार सवारी बस ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को ठोकर मार दी. मौके पर ही तीनों मोटरसाइकिल सवार लोगों की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय और ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर दी. हालांकि पुलिस के दखल के बाद मामला शांत कराया गया. साथ ही बस को कब्जे में ले लिया गया है. वहीं घटना के बाद से बस चालक मौके से फरार हो गया है.


तीन लोगों की मौके पर मौत


दरअसल दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड के ग्राम कोड़िया में बुधवार को यह दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां दुर्ग शहर की ओर से आ रही सवारी बस ने मेडेसरा के मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को ग्राम कोड़िया में अपने चपेट में ले लिया है. इस दर्दनाक एक्सीडेंट में तीनों युवकों की मौत हो गई है. जब इस सड़क हादसे की जानकारी आस पास के लोगों को लगी तो लोग आक्रोशित हो गए. लोगो ने बस में जमकर तोड़फोड़ की. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. इसके बाद उसने किसी तरह मामले को शांत कराया.  इस दौरान लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहा.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


मिली जानकारी के अनुसार बस  ने रात में ग्राम कोड़िया में 3 युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें पोखराज वर्मा पिता जेठू राम वर्मा उम्र 40 निवासी मेडेसरा, देवा यादव पिता अशोक यादव उम्र 30 निवासी मेडेसरा और बल्लू कुमार साहू उम्र 45 निवासी मेडेसरा की मौत हो गई है. हादसे के बाद मौजूद ग्रामीणों में आक्रोश था. उन्होंने बस में जमकर तोड़ फोड़ की. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है, और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से ही बस चालक मौके से फरार हो गया है.  पुलिस उसकी तलाश कर रही है.





आखिर क्यों बढ़ रहे हैं सड़क हादसे


अगर हम सड़क हादसों की बात करें तो सड़क हादसों के बढ़ने का मुख्य कारण क्या हो सकता है?  इसमें यह बात निकलकर सामने आई है कि, ज्यादातर सड़क हादसे इसलिए होते हैं कि लोगों ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते. इसके साथ ही यह भी बात सामने आई है कि तेज रफ्तार सड़क हादसों की एक बहुत बड़ी वजह बनती है. जिससे सड़क हादसे बढ़े हैं. सड़क हादसे ज्यादातर खराब सड़कों के वजह से होते हैं.



बीते 10 महीनों में सड़क हादसे में 250 लोगों की हुई है मौत


बीते 10 महीनों में दुर्ग जिले में सड़क हादसों की बात की जाए तो 956 सड़क हादसे हुए हैं. इसमें 250 लोगों की सड़क हादसों में मौत हो चुकी है. इस सड़क हादसों में 814 लोग घायल हुए हैं. दुर्ग जिले में ज्यादातर सड़क हादसे ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिले है. ग्रामीण क्षेत्रों में 302 सड़क हादसों में से 126 लोगों की मौत हुई है.


Chhattisgarh: रेलवे ने 80 हजार से अधिक कर्मचारियों का बढ़ाया वेतन, रायपुर और बिलासपुर रेल मंडल के कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ