Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से सटे तेलंगाना राज्य के भद्राचलम में हुए एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी मृतक बस्तर और कोंडागांव जिले के रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य थे. दरअसल, कुछ दिन पहले अपने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या करने वाले जवान सजेंद्र ठाकुर का भद्राचलम में अस्थि विसर्जन कर परिवार वापस बस्तर लौट रहा था. इसी दौरान नेशनल हाईवे 30 पर बोड्डूगुड़म के पास विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने बोलेरो को जबरदस्त टक्कर मारी. इससे बोलेरो में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य चार लोगों को गंभीर अवस्था में भद्राचलम के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया.
वहीं दो घायलों का इलाज जारी है, जिसमें एक 9 साल का मासूम भी शामिल है. इस हादसे के बाद कोंडागांव के धनोरा गांव में और बस्तर जिले के पंडरीपानी गांव में मातम पसरा हुआ है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 14 नवंबर को कोंडागांव जिले के धनौरा थाना में पदस्थ सजेंद्र ठाकुर नाम के आरक्षक ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद उनका परिवार जवान का अस्थि विसर्जन करने के लिए तेलंगाना के भद्राचलम निकला हुआ था. परिवार के सदस्यों में धनोरा और बस्तर जिले के पंडरीपानी के कुल 10 लोग बोलेरो से भद्राचलम गए और बकायदा वहां जवान का अस्थि विसर्जन किया और उसी दिन वापस लौट रहे थे.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं मंगलवार देर शाम नेशनल हाइवे 30 पर बोड्डूगुड़म के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसके बाद राहगीरों ने तेलगांना पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर तेलंगाना पुलिस ने सुकमा पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी. मृतकों में महिला और पुरुष दोनों शामिल है और सभी जवान के परिवार के सदस्य हैं. इस हादसे में दो घायलों में एक 9 साल का मासूम बच्चा भी है, जिसका इलाज भद्राचलम के अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल, तेलंगाना पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.