(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Road Accident: रायगढ़ जिले में नेशनल हाईवे पर हादसा, कार की चपेट में आने से हेड कांस्टेबल की मौत
Raigarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुए सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. भूपदेवपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रायगढ़-बिलासपुर नेशनल हाईवे 49 में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 15 दिन में 14 दुर्घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी क्रम में ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे बाइक सवार हेड कांस्टेबल की कार की चपेट में आने से मौत हो गई. भूपदेवपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, पुलिस लाइन में पदस्थ हेड कांस्टेबल सागर सिंह सिदार को अवैध धान का आवक रोकने के लिए रेंगालपाली बैरियर में तैनात किया गया था. ड्यूटी के बाद वह निजी कार्य से खरसिया से ग्राम छाल गए हुए थे. वहां से काम निपटाने के बाद अपनी बाइक ने लौटने के दौरान देर शाम रायगढ़-खरसिया नेशनल हाईवे 49 पर नवापारा-लोढ़ाझर के बीच कार ने उनको अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद बाइक चालक पुलिसकर्मी नेशनल हाईवे पर ही लहूलुहान पड़ा रहा.
वहीं घटना के बाद कार चालक घटनास्थल से कुछ दूरी पर जाकर सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर मौके से भाग गया. तब नेशनल हाईवे से गुजर रहे राहगीर ने दुर्घटना की सूचना डायल 112 को दी. इस पर भूपदेवपुर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. घायल हेड कांस्टेबल को सागर सिंह सिदार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
इधर थाना भूपदेवपुर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने दुर्घटना कारित करने वाले सड़क किनारे खड़ी कार को थाना लेकर आई. पुलिस मामले में मर्ग कायम कर विधिसम्मत कार्रवाई कर रही है. बता दें कि, हेड कांस्टेबल सागर सिंह सिदार ग्राम बोजिया, थाना छाल के निवासी थे. उनकी एक बेटी है. उनका परिवार पुलिस लाइन उर्दना के शासकीय मकान में निवासरत है. पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: