Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर में मंगलवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें  तीन वाहनो में आपस में भिड़ंत हो गयी और चंद सेकेंड में वाहनो में आग लग गयी. देखते ही देखते तीनों  वाहन जलकर खाक हो गई.  


लापरवाही पूर्वक ओवरटेक करने के चलते  आमने सामने से आ रहे दो ट्रक
बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन के लापरवाही पूर्वक ओवरटेक करने के चलते  आमने सामने से आ रहे दो ट्रक के बीच पिकअप वाहन भी चपेट में आ गयी और दोनो ट्रक ने पिकअप को  जबरदस्त टक्कर मारी, तीनों वाहनों में भिड़ंत होने के चलते  वाहनों में आग लग गई. 


 इसमें पिकअप वाहन का ड्राइवर भी आग में झुलस गया.  हालांकि अन्य वाहनों में सवार कंडक्टर और ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली.  इस हादसे से नेशनल हाईवे 30 में दोनों ओर से  लंबा जाम लग गया, जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने देर रात जैसे-तैसे  वाहनो में लगी आग पर काबू पाया.  बताया जा रहा है कि हादसे से हाईवे पर लगभग 4 घण्टों तक लंबा जाम लग गया.


पिकअप वाहन का ड्राइवर आग में बुरी तरह से झुलसा
कांकेर थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाइवे- 30 में आधी रात करीब 3 बजे  खालेमुरवेंड में दो ट्रकों व पिकअप के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई,  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते दोनो ट्रक और पिकअप वाहन में आग लग गई. और वही तीनो वाहन जलकर खाक हो गई पिकअप वाहन का चालाक बुरी तरह से इस आग में झुलस गया है.जिसे मौके पर पहुँची पुलिस की टीम ने अस्पताल पहुचाया. 


 प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली है कि पिकअप वाहन गलत तरीके से नेशनल हाईवे में अपनी वाहन को ओवरटेक कर रहा था जिसके चलते रायपुर से जगदलपुर जा रही एक ट्रक  और  जगदलपुर से रायपुर जा रही एक ट्रक आमने सामने से भिड़ गयी, और पिकअप वाहन दोनो ट्रक के चपेट में आ गयी, तीनो वाहनो में जबरदस्त टक्कर हुई, जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही ट्रक में लौह अयस्क भरा हुआ था.


 उसमें पहले आग लगी उसने दोनो गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही फायर ब्रीगेड  मौके पर पहुँची, लेकिन दो घंटे लेट पहुँचने के चलते तीनो वाहने वही जलकर खाक हो गई, इस दौरान नेशनल हाइवे-  30में वाहनों की लंबी कतार भी लग गई.. हालांकि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, वही पिकअप वाहन के ड्राइवर जो आग में झुलस गया था उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.


यह भी पढ़े: PSC परिणाम पर जारी घमासान, तेजस्वी सूर्या बोले 'बीजेपी की सरकार बनने के बाद...'