छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार में सवार एक पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर ने बताया कि दुर्घटना शनिवार रात रायपुर के निमोरा में हुई, जब पति-पत्नी और उनके 13 महीने के जुड़वां बच्चे के साथ बिलासपुर से धमतरी की ओर जा रहे थे. धमतरी रायपुर जिले से लगभग 90 किमी दूर है.


अधिकारी ने कहा कि एक वाहन ने पीड़ितों की कार को टक्कर मार दी. कार में सवार पुलिस कांस्टेबल विजय राजपूत (35) घायल हो गए और उनकी पत्नी आरती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.


उन्होंने कहा कि घायल कांस्टेबल को धमतरी के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि कार चालक की हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.


सड़क हादस में चली गई थी आठ लोगों की जान


वहीं बीते दिनों छत्तीसगढ़ से सटे तेलंगाना राज्य के भद्राचलम में हुए एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी मृतक बस्तर और कोंडागांव जिले के रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य थे. कुछ दिन पहले अपने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या करने वाले जवान सजेंद्र ठाकुर का भद्राचलम में अस्थि विसर्जन कर परिवार वापस बस्तर लौट रहा था.


इसी दौरान नेशनल हाईवे 30 पर बोड्डूगुड़म के पास विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने बोलेरो को जबरदस्त टक्कर मारी. इससे बोलेरो में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं अन्य चार लोगों को गंभीर अवस्था में भद्राचलम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया था.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Politics: सीएम बघेल का राष्ट्रीय एजेंसियों पर गंभीर आरोप, कहा- मनचाहे बयान के लिये किया जा रहा बाध्य