Chhattisgarh Crime: कोंडागांव में बैखौफ बदमाश! नकाबपोश लुटेरों ने ज्वेलर्स से लूटे 40 लाख के जेवर
Chhattisgarh Crime News: कोंडागांव सर्राफा व्यापारी राकेश जैन ने बताया कि वह साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान जेवर की पेटी को तीन-चार लुटेरे लूटकर फरार हो गए. पेटी करीब 40 लाख के जेवर थे.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक सर्राफा व्यापारी के पास से लाखों रुपये की जेवरात की लूट हुई है. इस घटना को तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया है. इस घटना के तुरंत बाद सर्राफा व्यापारी ने बयानार थाना पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. फिलहाल एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम नकाबपोश लुटेरों की तलाश कर रही है. सर्राफा व्यापारी से मिली जानकारी के मुताबिक लूटे गए जेवरात की कीमत लगभग 40 लाख रुपये है.
बताया जा रहा है कि लुटेरे पहले से ही व्यापारी के ऊपर नजर बनाए हुए थे. वहीं मौका पाते ही उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. कोंडागांव निवासी सर्राफा कारोबारी राकेश जैन ने बताया कि वह पिछले कई सालों से बयानार के साप्ताहिक बाजार में सोने-चांदी के जेवरों की दुकान लगाते आ रहे हैं. इस वारदात के दिन भी वह बयानार के साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाई थी.
सर्राफा व्यापारी के घर लौटते समय हुई लूट
राकेश जैन ने बताया कि वह जब साप्ताहिक बाजार से शाम के वक्त अपने घर लौट रहे थे उस दौरान उन्होंने अपने पास रखे जेवर को पेटी में रख लिया और फिर उसे अपनी कार में रखने आ रहे थे, तभी तीन-चार लुटेरे मौके पर पहुंचे. सभी लुटेरे नकाब पहन रखा था और उसके बाद लुटेरों ने जेवरों की पेटी छीन ली और मौके से भाग निकले. इसके बाद व्यापारी ने अपने साथ हुई इस लूट की जानकारी बयानार थाना पहुंचकर पुलिस को दी.
लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस
इधर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले से ही नकाबपोश लूटेरे सर्राफा व्यापारी पर नजर बनाए हुए थे और मौका पाते ही लूट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल बयानार के थाना प्रभारी रोशन कौशिक का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि इसके लिए विशेष टीम बनाई जाएगी और जल्द ही नकाबपोश लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा. थाना प्रभारी कहा कहना है कि व्यापारी ने पूरा जेवर लगभग 40 लाख रुपये का बताया है.