Durg News: छत्तीसगढ़ में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाने क्षेत्र में दो बंदूकधारी लुटेरे तिरंगा चौक पर स्थित ज्वेलरी की दुकान में घुसे और दुकान संचालक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद लुटेरे दुकान से जेवरात लूटकर फरार हो गए. इस मामले में दुर्ग पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों और लुटेरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


6 राउंड गोली मारकर दुकान संचालक को उतारा मौत के घाट
दरअसल यह पूरी वारदात गुरुवार की दोपहर की है जहां पर अमलेश्वर थाना क्षेत्र में तिरंगा चौक के पास समृद्धि ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर दो हथियारबंद लुटेरों ने दुकान संचालक सुरेश कुमार सोनी पर बंदूक से 6 राउंड फायरिंग करते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद ये दोनों लुटेरे दुकान में रखे जेवरात और नगदी झोले में भर कर फरार हो गए. इन दोनों लुटेरे की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.


सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें ये दोनों लुटेरे दुकान संचालक पर बंदूक व कट्टे से ताबड़तोड़ गोली बरसाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद ये लुटेरे दुकान संचालक को लात-घूसे से भी मारते दिख रहे हैं. जब दुकान संचालक अधमरा हो गया तो उसके बाद ये लुटेरे दुकान में रखे जेवरात लूटकर फरार हो गए.


इस पूरी घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. दुर्ग पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने लुटेरों द्वारा घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है.


पुलिस ने की दोनों संदिग्धों की पहचान
घटना के बाद घटनास्थल पर दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव सहित जिले के तमाम बड़े अधिकारी पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि इस मामले में दो हथियारबंद लुटेरों ने दुकान संचालक सुरेश कुमार सोनी की कट्टा और पिस्टल से 6 राउंड गोली मारकर हत्या कर दी है और दुकान में रखी नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए हैं.


इस पूरी वारदात का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है जिसके आधार पर पुलिस ने अब तक उन लुटेरों के मोटरसाइकिल रायपुर से बरामद कर लिया गया है. साथ ही दोनों संदिग्धों की पहचान भी कर ली गई है. एसपी अभिषक पल्लव का कहना है कि इस वारदात के पीछे पारिवारिक विवाद भी हो सकता है क्योंकि मृतक और लुटेरे आरंग के ही रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस अभी दोनों संदिग्धों को पकड़ने में लगी हुई है और बहुत जल्द इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.


पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को घेरा
इधर इस वारदात के बाद अब यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक रंग लेता दिखाई पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने वारदात का सीसीटीवी वीडियो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट किया है.



वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि "CM @bhupeshbaghel के राज में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि त्यौहार की चहल-पहल के बीच दिन-दहाड़े लूट और गोलीबारी हो रही है. अम्लेश्वर में ज्वेलर के साथ इस विभत्स घटना ने कानून व्यवस्था की सच्चाई उजागर कर दी है, भूपेश राज में व्यापारी अपनी दुकान में भी सुरक्षित नहीं है." 


यह भी पढ़ें:


Surguja News: चुनाव आते ही सक्रिय हुए नेता, खाद्य मंत्री ने किया क्षेत्र का तूफानी दौरा, खुद खरीदी बाजार से सब्जी