Chhattisgarh News: रायपुर में लुटेरे बेखौफ, पुलिस को खुद ही दी अपनी मुखबिरी, क्या था पूरा माजरा? जानें
Raipur Crime: रायपुर पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है, दोनों शहर में मोबाइल और पर्स लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे. दोनों के पास से बिना नंबर प्लेट की बाइक भी बरामद हुई है.
![Chhattisgarh News: रायपुर में लुटेरे बेखौफ, पुलिस को खुद ही दी अपनी मुखबिरी, क्या था पूरा माजरा? जानें Chhattisgarh: Robbers were roaming fearlessly on a bike without a number plate in Raipur, police arrested ann Chhattisgarh News: रायपुर में लुटेरे बेखौफ, पुलिस को खुद ही दी अपनी मुखबिरी, क्या था पूरा माजरा? जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/898e66318fe4374e8966659872643e601662891840510371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raipur News: चोर-लुटेरों की आपने कई किस्से कहानियां पढ़ी होंगी, लेकिन क्या कभी कोई ऐसा किस्सा सुना है, जिसमें चोर या लुटेरा पुलिस को खुद ही बता दें कि साहब में ही चोर हूं और मुझे गिरफ्तार कर लीजिए...शायद नहीं. लेकिन आज हम आपको रायपुर (Raipur) की ऐसी ही एक हकीकत बताने जा रहे हैं, जिसमें जाने अनजाने ही सही चोरों (Thieves) ने पुलिस (Police) को खुद दावत दी कि वो आए और उन्हें पकड़ कर ले जाए. आइए जानते हैं पूरा मामला...
लुटेरों ने खुद की पुलिस को दावत
दरअसल यह मामला रायपुर का है, जहां से पुलिस ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे थे. चोर यदि चोरी की मोटरसाइकिल लेकर घूमते हैं तो उस पर भी फर्जी नंबर प्लेट लगा लेते हैं, लेकिन इन्होंने बाइक पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगा रखी थी. बल्कि उस पर बड़ी शान से लिखवा रखा था...'मुझसे दूर रहना, मैं नशे में हूं.' अब आप स्वयं अदाजा लगाइये कि आखिर बिना नंबर प्लेट की बाइक को पुलिस कैसे न पकड़ती. इस कहानी का दूसरा पहलू ये भी हो सकता है कि इन चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं था और इन्हें लग रहा था कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी.
राहगीरों के पर्स और मोबाइल लूटकर हो जाते थे फरार
दरअसल ये दोनों लुटेरे राहगीरों के मोबाइल और पर्स लूटपाट मोटरसाइकिल पर फरार हो जाते थे. रायपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सूचना पर जब पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने पहुंची दो ये दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया. पुलिस पूछताछ में इन्होंने मोबाइल और पर्स लूटने का जुर्म कबूल लिया है.
लूट के फोन को राहगीरों को बेच रहे थे लुटेरे
उरला पुलिस ने बताया कि 10 सितंबर को हमारी एक टीम टाउन भ्रमण पर थी, तभी मुखबीर से सूचना मिली कि दो लड़के जो सिंघानियां चौक पर खड़े हैं और लूट के मोबाइल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं. उनकी बाइक पर नंबर नहीं है और पीछे मडगार्ड पर ‘‘मुझसे दूर रहो, मैं नशे में हूं लिखा हुआ है. इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. जैसे ही पुलिस उनसे बात करने के लिए उनकी ओर बढ़ी, दोनों लुटेरे बाइक स्टार्ट कर भाग खड़े हुए. पुलिस ने उनका पीछा किया और आखिरकार सरोरा चौक के पास उन्हें पकड़ लिया. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
रायपुर में लुटेरों की धरपकड़ जारी है
गौरतलब है कि रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर शहर भर में लुटेरों की धरपकड़ जारी है. इसी अभियान में उरला पुलिस ने राह चलते राहगीरों से मोबाईल, पर्स आदि लूटने वाले दो लड़कों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों से पुलिस ने एक बाईक और अलग-अलग वारदातों में लूटे गये 5 मोबाइल जब्त किए हैं, मोबाइल की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है.
यह भी पढ़ें:
Bastar News: बस्तर में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, 6 जिलों के सैकड़ों घर पानी में डूबे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)